Bomb Threat Today: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों के लिए बुधवार के दिन की शुरुआत संकट और डर के साए में हुई. अब तक 100 से ज्यादा नामचीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को भी उड़ाने से जुड़ा ईमेल आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया है. पुलिस हाई अलर्ट पर है औऱ जहां से भी सूचना मिल रही है पुलिस का अमला उस स्कूल में पहुंच रहा है और बॉम्ब स्क्वाड भी साथ में मौजूद है. इस बीच दिग्गज नेताओं और संबंधित अधिकारियों की ओर से भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. आइए जानते हैं किसने अब तक क्या कहा.
यह भी पढ़ें - दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी के बाद पुलिस अधिकारियों के बयान से लेकर अब तक की बड़ी बातें
Some schools have received bomb threats today morning. Students have been evacuated and those premises are being searched by Delhi Police. So far nothing has been found in any of the schools.
We are in constant touch with the Police and the schools. Would request parents and…
— Atishi (@AtishiAAP) May 1, 2024
स्कूलों को मिली धमकी पर क्या बोलीं आतिशी
दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी का भी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा- 'आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. छात्रों को खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा उन परिसरों की तलाशी ली जा रही है। अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला। हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। अभिभावकों और नागरिकों से अनुरोध करूंगा कि घबराएं नहीं। जहां भी जरूरत होगी, स्कूल अधिकारी अभिभावकों के संपर्क में रहेंगे.'
Spoke to the Police Commissioner and sought a detailed report into the bomb threats at schools in Delhi-NCR. Directed Delhi Police to carry out a thorough search in school premises, identify the culprits & ensure there are no lapses.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) May 1, 2024
एलजी ने दिल्ली कमीश्नर से की बात
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मची अफरा-तफरी के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. एलजी ने दिल्ली पुलिस कमीश्नर से इस मामले में बातचीत की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया इसमें लिखा- पुलिस आयुक्त से बात की और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसर में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि कोई चूक न हो.
अभिभावकों से पैनिक न होने की अपील
इस दौरान एलजी विनय सक्सेना ने अभिभावकों से भी खास अपील की है. उन्होंने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है. पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से इस मामले से निपटने में जुटा है. आप लोग भी प्रशासन का सहयोग करें ताकि आपकी और बच्चों की सुरक्षा के इस मामले सही काम हो सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपद्रवियों और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
#WATCH | On bomb threat to several schools in Delhi-NCR, Atul Garg, Director of Delhi Fire Services says, We received around 60 calls about bomb threats in schools. We immediately sent fire tenders and fire tenders have started returning from some schools because nothing has been… pic.twitter.com/9RcjVoRgkK
— ANI (@ANI) May 1, 2024
क्या बोले DFS के निदेशक
दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों को उड़ाने की धमकी के बाद बनी स्थिति के बाद दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, हमें स्कूलों में बम की धमकी के बारे में लगभग 60 कॉल मिलीं. हमने तुरंत फायर टेंडर भेजे और कुछ स्कूलों से फायर टेंडर वापस लौटने लगे हैं क्योंकि कुछ भी नहीं मिला है और मुझे लगता है कि सभी कॉलें अफवाह साबित होंगी.''
Source : News Nation Bureau