Bomb Threat Today: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद से ही हर कोई सकते में है. पैरेंट्स से लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हैं. एक तरफ पैरेंट्स बच्चों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी एक के बाद एक मिल रही धमकी की सूचनाओं के बाद स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. हालांकि अब तक के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि कहीं से भी कुछ नहीं संदिग्ध चीज नहीं मिली है और न ही किसी के हताहत होने की कोई खबर है. वहीं इस पूरे मामलों को लेकर अब पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. इस बीच इस मामले से जुड़ा कनेक्शन को लेकर जानकारी सामने आई है.
विदेशी कनेक्शन
दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. इसमें 50 से ज्यादा तो नामचीन स्कूल शामिल हैं. खास बात यह है कि अब पुलिस इस धमकी भरे ईमेल के सोर्स को खंगालने में जुट गई है. शुरुआती जांच में पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके तहत ये ईमेल भारत से नहीं किया गया है बल्कि इसका कोई विदेशी कनेक्शन सामने आया है. पुलिस को आईपी एड्रेस रूस का मिला है. हालांकि इसका इस्तेमाल किसी को पैसे देकर भी किया जा सकता है. ऐसे में फिलहाल पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है.
यह भी पढ़ें - Bomb Threat Today: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, आतिशी से लेकर उपराज्यपाल और पुलिस ऑफिसर ने क्या कुछ कहा
एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल
हालांकि इसको लेकर अभी पुलिस ने स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा है. बस इतनी जानकारी दी गई है कि इस ईमेल को भेजने में जिस आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गाय है, उसका सर्वर भारत में नहीं बल्कि विदेश में कहीं है. इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि इस ईमेल को भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया है.
बहरहाल पुलिस ने इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि किसी भी स्तर पर कोई चूक न रह जाए. वहीं स्कूलों के बाहर जवानों की तैनाती कर दी गई है और सर्च अभियान भी जारी है. किसी भी अनहोनी से निपटने से लिए पुलिस ने तैयारियां कर ली हैं.
साजिश या फिर कोई शरारत
सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस इस ईमेल के मकसद को भी खंगालने में जुटी है. पुलिस जानना चाहती है कि यह किसी की शरारत या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश है. ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी में कहा गया है कि हम लोगों को इमारतों में दफन कर देंगे. हालांकि इससे अलावा भी बहुत कुछ लिखा गया है.
यह भी पढ़ें - Delhi Bomb Threat: दिल्ली-NCR के 100 से ज्यादा नामचीन स्कूलों को मिली बम की धमकी, सर्च अभियान जारी
इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. गृह मंत्रालय ने पैरेंट्स को पैनिक न होने की सलाह दी है साथ ही दोषियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई किए जाने को कहा गया है. इसके साथ ही एलजी विनय कुमार सक्सेना ने भी दिल्ली कमीश्नर से बातचीत कर जल्द से जल्द मामले की रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
Source : News Nation Bureau