World Book Fair 2020: प्रगति मैदान में आज से सजेगा किताबों का मेला, इनको मिलेगा Free Ticket

बुक फेयर का ये 28वां संस्करण होगा. इस बुक फेयर की थीम “Gandhi: The Writers’ Writer” है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
World Book Fair 2020: प्रगति मैदान में आज से सजेगा किताबों का मेला, इनको मिलेगा Free Ticket

गति मैदान में आज से सजेगा किताबों का मेला( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

किताबों और साहित्य से जुड़े लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. आज से यानी शनिवार 4 दिसंबर से दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) पर बुक फेयर (Book Fair) लगने जा रहा है. बुक फेयर का ये 28वां संस्करण होगा. इस बुक फेयर की थीम “Gandhi: The Writers’ Writer” है. महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के मद्देनजर मेले में गांधी मंडप तैयार किया गया है। इसमें महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई पुस्तकों के अलावा उन पर विभिन्न भारतीय भाषाओं में लिखी गई 500 पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस बुक फेयर का उद्घाटन शनिवार सुबह 8 बजे मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे.

वर्ल्ड बुक फेयर 2020 सभी के लिए 11 बजे दिन से 8 बजे शाम तक खुलेगा. जिसमें स्कूल यूनिफार्म में बच्चों, सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों को फ्री में एंट्री दी जाएगी जबकि अन्य लोगों को टिकट लेकर बुक फेयर में जाना होगा.

यह भी पढ़ें: Air Strike: 24 घंटों में अमेरिका ने बगदाद पर किया दूसरा हमला, 6 लोगों की मौत

आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रगति मैदान पर वर्ल्ड बुक फेयर दूसरी बार लग रहा है जो कि 4 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक चलेगा. ये बुक फेयर प्रगति मैदान के 7 से 12 नंबर हॉल में लगाया जा रहा है. किताबों के इस मेले में देश विदेश से अतिथियों के शामिल होने की बात कही जा रही है. इस बुक फेयर में करीब 600 से अधिक exhibitors किताबों का मेला लगाएंगे जिसमें बांग्ला, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, मैथिली, मलयालम, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगू और उर्दू जैसे भाषाओं की किताबें होंगी.

चिल्ड्रन डेस्क भी होगा खास
विश्व पुस्तक मेले का चिल्ड्रेन पवेलियन हमेशा की तरह इस बार भी खास होगा। हॉल संख्या 7 में ही इस बार भी चिल्ड्रेन पवेलियन बनाया जाएगा। इसमें बच्चों के ज्ञान को बढ़ावा देने वाली पुस्तकों के अलावा, कई महत्वपूर्ण व आधुनिक गैजेट भी उपलब्ध होंगे। पिछले साल पुस्तक मेले में कई अनोखी ऑडियो, विडियो बुक्स भी पहुंची थीं।

मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगा टिकट
विश्व पुस्तक मेले का टिकट एनसीआर में पचास से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर इस बार भी मिलेगा। बच्चों का टिकट 10 रुपये और व्यस्क टिकट 20 रुपये है। स्कूली छात्रों और सीनियर सिटिजन का प्रवेश नि:शुल्क होता है।

यह भी पढ़ें: DGP OP सिंह के रिटायरमेंट के बाद कौन संभाले का UP पुलिस की कमान, इन नामों को लेकर चर्चा हुई तेज

इन मेट्रो स्टेशनों पर ले सकेंगे टिकट
रेड लाइन- रिठाला, रोहिणी(वेस्ट), पीतमपुरा, नेताजी शुभाष प्लेस, इंद्रलोक, कश्मीरी गेट, दिलशाद गार्डेन
ग्रीन लाइन- मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, अशोक पार्क
ब्लू लाइन- द्वारका सेक्टर 21, द्वारका मोड़, जनकपुरी वेस्ट, कीर्ती नगर, राजेन्द्र प्लेस, राजीव चौक, प्रगति मैदान, आनंद विहार, वैशाली, नोएडा सेक्टर 18, नोएडा सिटी सेंटर
ऑरेंज लाइन- धौला कुंआ, आईजीआई एयर पोर्ट
यलो लाइन- हुडा सिटी सेंटर, एमजी रोड, साकेत, हौज खास, आईएनए, केन्द्रीय सचिवालय, नई दिल्ली, चांदनी चौक, विश्व विद्यालय, जीटीबी नगर, जहांगीरपुरी
वॉयलेट लाइन- बदरपुर बॉर्डर, सरिता विहार, नेहरू प्लेस, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, फरीदाबाद, एनएचपीसी चौक, मेवला महाराजपुर, सेक्टर 28, बड़खल मोड़, ओल्ड फरीदाबाद, नीलम चौक, अजरौंदा, बाटा चौक, एस्कॉर्ट मुजेसर.

HIGHLIGHTS

  • आज से यानी शनिवार 4 दिसंबर से दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) पर बुक फेयर (Book Fair) लगने जा रहा है.
  • इस बुक फेयर की थीम “Gandhi: The Writers’ Writer” है. महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के मद्देनजर मेले में गांधी मंडप तैयार किया गया है.
  • वर्ल्ड बुक फेयर 2020 सभी के लिए 11 बजे दिन से 8 बजे शाम तक खुलेगा.

Source : News Nation Bureau

Viral Pragati Maidan book fair book fare in Pragati Maidan World Book Fare 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment