World Book Fair 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विश्व पुस्तक मेला (World Book Fair) 10 फरवरी में जारी है. पुस्तक मेला का आयोजन प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में किया गया है. नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस पुस्तक मेले में आप 18 फरवरी तक लुत्फ उठा सकते हैं. जानकारी के अनुसार इस बार की खास बात यह है कि पुस्तक मेले में बुक लवर्स को भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. भारत मंडपम में पुस्तक मेले का उद्घाटन कल यानी 10 फरवरी को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया. यह किताबों को लेकर लोगों में दिवानगी का ही असर है कि उद्घाटन से पहले ही हजारों की संख्या में बुक लवर्स का आगमन हो चुका था.
पुस्तक मेले की थीम बहुभाषी भारतः एक जीवंत परंपरा है
इस बार पुस्तक मेले की थीम बहुभाषी भारतः एक जीवंत परंपरा है. थीम के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और भाषाई विविधता पर फोकस किया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग एक हजार वर्गमीटर में आयोजित पुस्तक मेले में थीम मंडप पुस्तकों, मुद्रित सामग्री, ई-मीडिया और ऐप के माध्यम से भाषाई अभिव्यक्तियों की प्रचुरता को परिलक्षित किया गया है. नेशनल बुक ट्रस्ट के डायरेक्टर युवराज मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बुक लवर्स प्रगति मैदान के एंट्री गेट 4.6 और 10 से मेल में पहुंच सकते हैं. इसका करीबी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट है. प्रगति मैदान एंट्री गेट से 10 शटल सर्विस उपलब्ध होगी. इसके साथ ही दिव्यांगजनों के लिए एंट्री गेट 4 और 8 के पास व्हीलचेयर का भी इंतजाम किया गया है.
टिकट काउंटरों और टिकट खरीद की बात करें तो इसके लिए कुल 20 मेट्रो स्टेशनों पर टिकट विक्रय काउंटर बनाए गए हैं. जहां से बुक लवर्स सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट खरीद सकते हैं.
इन मेट्रो स्टेशनों पर बने टिकट काउंटर-
- वेलकम
- दिलशाद गार्डन
- रिठाला
- जीटीबी नगर
- विश्वविद्यालय
- कश्मीरी गेट
- राजीव चौक
- नोएडा सेक्टर-52
- नोएडा सिटी सेंटर
- बॉटेनिकल गार्डन
- वैशाली
- इंद्रप्रस्थ
- सुप्रीम कोर्ट
- मंडी हाउस
- कीर्ति नगर
- द्वारका
- मुनिरका
- आईटीओ
- आइएनए
- हौजखास
Source : News Nation Bureau