Advertisment

प्रेमिका के कलाई काटने का वीडियो देख घबराया प्रेमी, अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत

दिल्ली में एक युवक की तब मौत हो गई जब उसने अस्पताल में अपनी घायल प्रेमिका को देखा. उसे देखते ही वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी जान चली गई.

author-image
Garima Sharma
New Update
died of a heart attack in the hospital

प्रेमिका के कलाई काटने का वीडियो देख घबराया प्रेमी, अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत

Advertisment

दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अपनी प्रेमिका की गंभीर स्थिति देखकर एक युवक की जान चली गई. शाहदरा इलाके के रहने वाले 30 वर्षीय अरुण नंदा की मौत उस वक्त हुई जब वह अपनी प्रेमिका को घायल अवस्था में देखकर अस्पताल में बेहोश हो गया. दरअसल, उसकी प्रेमिका ने कलाई काटने का वीडियो अरुण को भेजा था, जिसके बाद वह उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचा. प्रेमिका की हालत देखकर अरुण इतना घबरा गया कि वहीं बेहोश हो गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कलाई काटने का वीडियो अरुण को भेजा

रिपोर्ट्स के अनुसार, अरुण की प्रेमिका, जो जगतपुरी की निवासी है, ने कलाई काटने का वीडियो अरुण को भेजा था. वीडियो देखने के बाद अरुण तुरंत उसे अस्पताल ले गया, लेकिन उसकी हालत देखकर अरुण की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे भी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया

दिल्ली पुलिस ने बताया कि शनिवार रात 3:34 बजे आनंद विहार पुलिस स्टेशन में पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें अरुण को बेहोश अवस्था में दीपक अस्पताल में भर्ती कराने की जानकारी दी गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया था. प्रारंभिक जांच में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट माना जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में किसी हिंसा या अपराध के संकेत नहीं पाए हैं.

प्रेमिका को भी अस्पताल में भर्ती

अरुण की मौत से पहले उसकी प्रेमिका को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि अरुण की बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया गया है, और विसरा को सुरक्षित रखा गया है ताकि आगे की जांच की जा सके. अरुण के परिवार को उसकी बॉडी पोस्टमॉर्टम के बाद सौंप दी गई है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, लेकिन अब तक की जांच में इसे कार्डियक अरेस्ट का मामला माना जा रहा है.

प्रेमिका की जान बचाने अस्पताल ले गया

स्थानीय लोगों और अरुण के करीबी लोगों के अनुसार, यह घटना बेहद दुखद है. अरुण अपनी प्रेमिका की जान बचाने के लिए उसे अस्पताल ले गया था, लेकिन उसकी गंभीर हालत देखकर उसे खुद दिल का दौरा पड़ गया. यह मामला एक भावनात्मक और मानसिक तनाव की गहरी तस्वीर पेश करता है, जिसमें अरुण जैसे युवक ने अपनी प्रेमिका की स्थिति देखकर अपनी जान गंवा दी. 

delhi crime news Latest Delhi Crime News Delhi crime news today Delhi Crime News in hindi Woman slits wrist Cardiac arrest suspected
Advertisment
Advertisment
Advertisment