Advertisment

दिल्ली में टूटा अबतक का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 6725 नए कोरोना मरीज आए सामने

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के सर्वाधिक 6,725 नए मामले सामने आए. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख के पार पहुंच गया. 48 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 6,652 हुई है.

author-image
nitu pandey
New Update
Corona virus

दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 6725 नए कोरोना मरीज सामने( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. लगातार यहां पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को कोरोना के सर्वाधिक 6,725 नए मामले सामने आए. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख के पार पहुंच गया. 48 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 6,652 हुई है.

दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 3610 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 3,60,069 लोग ठीक हुए.  बीते 24 घण्टे में हुए 59,540 टेस्ट हुए हैं.  वहीं संक्रमण का दर 11.29 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी रेट 89.32 प्रतिशत है. डेथ रेट 1.65 प्रतिशत है. 

सक्रिय मरीजों की संख्या 36,375 है.  होम आइसोलेशन में मरीज 21,521 है. कंटेंमेंट जोन की संख्या 3453 है. दिल्ली में अब तक कुल 48,21,523 टेस्ट हुए हैं. 

इसे भी पढ़ें:Airtel-Maxis Deal: चिदंबरम के खिलाफ जांच के लिए CBI, ED को एक माह का समय

वहीं, केंद्र सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के मामले 82 लाख के पार पहुंच गए हैं. हालांकि ऐक्टिव केसों की संख्या घटकर 5.41 लाख से रह गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक प्रति 10 लाख की आबादी पर भारत में 89 लोगों की मौत हुई है, जबकि दुनियाभर में प्रति 10 लाख की आबादी पर 154 मौतें हुई हैं.

और पढ़ें:Bihar Election:कटिहार रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी और नीतीश पर बोला हमला

आईसीएमआर की मानें तो 2 नवंबर तक कोरोना के कुल 11,17,89,350 सैंपल्स का टेस्ट किया जा चुका है. इनमें से 10,46,247 सैंपल्स का टेस्ट बीते 24 घंटे के दौरान किया गया.

Source : News Nation Bureau

coronavirus corona patients corona in delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment