Advertisment

चंद घंटों में अनाथ हो गए भाई-बहन, एकमात्र सहारा नानी भी चल बसी

मौत से महज पांच दिन पहले तक उनकी मां 47 वर्षीय शशि नेगी नियमित रूप से दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित अपने कार्यालय जाती रही.

author-image
Ritika Shree
New Update
Died due to corona

Died due to corona( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना के कारण दिल्ली के 2 छात्र महज कुछ ही घंटों में अनाथ हो गए. मासूम बच्चों की त्रासदी यहीं समाप्त नहीं हुई. माता पिता के बाद इन बच्चों का एकमात्र सहारा रही उनकी नानी भी कोरोना की इस लहर में चल बसी. कोरोना की यह मार दिल्ली विश्वविद्यालय के समीप रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र सुयश और उनकी बहन प्रेरणा पर पड़ी है. सुयश के पिता एक पुलिस अधिकारी थे. कुछ वर्ष पहले ड्यूटी पर एक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई. बच्चों की सारी जिम्मेदारी सुयश की मां शशि नेगी के कंधों थी. कोरोना की इस दूसरी लहर में शशि की भी मृत्यु हो गई. शशि के बाद बच्चों का एकमात्र सहारा उनकी नानी थी लेकिन पहले पिता फिर मां और उनके बाद नानी भी चल बसी. उनकी मृत्यु भी कोरोना से हो गई. मौत से महज पांच दिन पहले तक 47 वर्षीय शशि नेगी नियमित रूप से दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित अपने कार्यालय जाती रही. सुयश दिल्ली के सेंट जेवियर स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है. बहन प्रेरणा आईपी कॉलेज से बीएससी मैथ्स ऑनर्स कर रही है.

सुयश ने बताया कि 15 तारीख को उनकी मां शशि और बहन प्रेरणा कोरोना पॉजिटिव हो गई. तीनों जन तिमारपुर स्थित अपने किराए के मकान में रह रहे थे. शुरूआती बुखार के बाद अचानक 47 वर्षीय शशि के स्वास्थ्य में अचानक तेजी से गिरावट आने लगी. हालत यह थी की बच्चों के पास मां का ऑक्सीजन स्तर नापने के लिए ऑक्सीमीटर तक उपलब्ध नहीं था. बुधवार को रिश्तेदारों की मदद से ऑक्सीमीटर उपलब्ध हो सका. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सुयश के घर से 8 किलोमीटर दूर रहने वाले उनके चाचा रवींद्र नेगी ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1 बजे बाथरूम से बाहर आने के बाद उनकी भाभी शशि बेहोश होकर गिर पड़ी. शशि को संत परमानंद अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां आवश्यक सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें भर्ती नहीं किया जा सका. इसके बाद शशि नेगी को सिविल लाइन स्थित एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो चुकी है.

सुयश और प्रेरणा का अब एकमात्र सहारा उनकी नानी थी जो उन्हीं के साथ रहा करती थीं. इससे पहले कि दोनों बच्चे नानी के गले लग कर अपना दर्द साझा कर पाते,कुछ ही घंटे बाद बुधवार रात को ही उनकी नानी रामेश्वरी देवी की भी कोरोना से मौत हो गई. सुयश की नानी भी होम आइसोलेशन में ही रह रही थी और घर पर ही उनकी मौत हो गई. सुयश ने बताया कि मां और नानी की अचानक मृत्यु के बाद उन्हें किराए का मकान भी खाली करना पड़ रहा है. फिलहाल दोनों भाई बहन अपने मामा के साथ रह रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित डीटीए के प्रभारी हंसराज सुमन ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से सुयश और प्रेरणा की पढ़ाई का पूरा खर्च दिल्ली विश्वविद्यालय वहन करें. इसके अलावा दोनों बच्चों की आर्थिक सहायता की जाए. साथ ही दोनों बच्चों में से किसी एक को दिल्ली विश्वविद्यालय में सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय पत्राचार के प्रिंसिपल डॉक्टर यूसी पांडे ने कहा कि शशि नेगी बेहद समर्पित और हार्ड वकिर्ंग कर्मचारी थीं. हम पीड़ित दोनों बच्चों का दर्द समझते हैं. दोनों बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ उनके रोजगार की व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने कार्रवाई करेगा.

HIGHLIGHTS

सुयश के पिता की ड्यूटी पर एक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई

कोरोना की इस दूसरी लहर में उनकी मां शशि की भी मृत्यु हो गई

Source : IANS

delhi covid19 second wave died due to corona Brothers-sisters
Advertisment
Advertisment