देश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में भी रविवार से विरोध प्रदर्शन जारी है. विरोध प्रदर्शन अब हिंसक हो गया है. इसको लेकर दिल्ली के कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दिया गया है. विरोध प्रदर्शन के चलते रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. जिसके चलते काफी जाम लग रहा है. जाम लगने से गाड़ी का चक्का जाम हो गया है.
Delhi: 16 flights have been delayed due to traffic jam at NH-8. IndiGo has cancelled 19 flights, after its crew members got stuck in traffic jam in the city and, also due to other issues. pic.twitter.com/37s6kkciKy
— ANI (@ANI) December 19, 2019
भारी जाम के चलते एयर इंडिया ने 19 दिसंबर को यात्रियों को रिफंड चार्ज माफी कर दिया है. गुरुग्राम-दिल्ली राजमार्ग पर भारी जाम लगा हुआ है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों की असुविधा के परिणामस्वरूप सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों के रिफंड चार्ज माफ कर दिया है. यात्री अब बिना किसी शुल्क के टिकट कैंसिल करवा सकते हैं.
Air India: In view of the current heavy traffic congestion along the Gurugram-Delhi highway, resulting in inconvenience to passengers, reissue/no-show/cancellation and refund charges for all domestic & international tickets for travel from Delhi on 19th Dec 2019 shall be waived. pic.twitter.com/qcV5Cj6CaR
— ANI (@ANI) December 19, 2019
यह भी पढ़ें- लक्ष्मी अग्रवाल ने 'धीमे-धीमे' गाने पर किया जबरदस्त डांस, कार्तिक आर्यन ने शेयर किया VIDEO
जाम का असर फ्लाइट पर भी पड़ने लगा है. इंडिगो एयरलाइंस ने अपने 19 विमान को रद्द कर दिया है. वहीं 16 फ्लाइट लेट चल रही है. बताया जा रहा है कि विमान के क्रू मेंबर्स जाम में फंस गए हैं. जिसके चलते विमान को रद्द करना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ कुछ और खामियां भी बताई जा रही हैं, जिसके चलते विमान को रद्द करना पड़ा. जाम से पूरी दिल्ली त्रस्त है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी इलाके में जाम चरम पर पहुंच गया. प्रदर्शनों के चलते दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी के आसपास स्थित सीमा क्षेत्र के प्रवेश मार्गों पर यातायात बंदोबस्त चरमरा गए. सबसे ज्यादा प्रभावित नई दिल्ली, मध्य दिल्ली और दक्षिण-पूर्वी, उत्तरी दिल्ली जिले रहे.
यह भी पढ़ें- जामिया हिंसाः हाईकोर्ट ने छात्रो के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर रोक की मांग ठुकराई, केंद्र और दिल्ली पुलिस को नोटिस
जबकि बार्डर पर सबसे ज्यादा जाम का झंझट नोएडा-डीएनडी मार्ग, महरौली-गुरुग्राम (एमजी रोड) तथा दिल्ली गुरुग्राम नेशनल हाईवे-8 पर देखने को मिला. दिल्ली पुलिस और आमजन का सबसे पहले और सबसे ज्यादा परेशानी से सामना सुबह करीब 11 बजे से उत्तरी दिल्ली के कोतवाली थाना इलाके में स्थित लाल किले के चारों ओर स्थित मार्गों पर हुआ. दिल्ली पुलिस से अनुमति न मिलने के बाद भी यहां जमा हुई भीड़ के कारण लाल किला, चांदनी चौक, सदर बाजार जाने वाला रास्ता (बाया लाहोरी गेट), राजघाट के आसपास के रास्ते बुरी तरह जाम हो गए.
यह भी पढ़ें- जानें कैसा है भारत का कार बाजार, किन कंपनियों को ग्राहक दे रहे हैं तवज्जो
उत्तरी दिल्ली में लाल किले के चारों ओर के रास्तों पर अचानक आई भीड़ के सैलाब से मध्य दिल्ली जिले के दरियागंज, जामा मस्जिद, तुर्कमान गेट, एलएनजेपी, कमला मार्केट, बहादुर शाह जफर मार्ग (प्रेस एरिया के सामने), मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के आसपास की सड़कों पर वाहनों की भीड़ लग गई. जाम से आमजन को बचाने के लिए हालांकि दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात ही खास रणनीति बना ली थी. सिविल पुलिस के अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस को भी अधिक संख्या में इलाके की सड़कों पर यातायात इंतजाम के लिए उतारा गया. इसके बावजूद भीड़ के सामने पुलिस के तमाम इंतजाम धरे रह गए.
Source : News Nation Bureau