दिल्ली: सरकारी नौकरी में 5 प्रतिशत सीटें आरक्षित हुईं स्पोर्ट्स कोटा के लिए, कैबिनेट ने दी मंजूरी

दिल्ली कैबिनेट ने कल शिक्षा और खेल विभाग की सिफारिशों पर विचार करते हुए यह फैसला लिया. इस फैसले के बाद सरकारी विभाग में जितने भी पदों पर वैकेंसी आएगी, उसमें से 5 प्रतिशत सीटें अब स्पोर्ट्सपर्सन के लिए आरक्षित रहेंगी.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
दिल्ली: सरकारी नौकरी में 5 प्रतिशत सीटें आरक्षित हुईं  स्पोर्ट्स कोटा के लिए, कैबिनेट ने दी मंजूरी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली सरकार ने सोमवार को राजधानी के सभी विभागों में सरकारी नौकरी के लिए 5 प्रतिशत सीटें स्पोर्ट्स कोटा के लिए आरक्षित कर दी हैं. दिल्ली कैबिनेट ने कल शिक्षा और खेल विभाग की सिफारिशों पर विचार करते हुए यह फैसला लिया. इस फैसले के बाद सरकारी विभाग में जितने भी पदों पर वैकेंसी आएगी, उसमें से 5 प्रतिशत सीटें अब स्पोर्ट्सपर्सन के लिए आरक्षित रहेंगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल इसकी सूचना देते हुए बताया कि, 'दिल्ली के स्पोर्ट्स पर्सन के लिए खुश खबरी है. कैबिनेट ने दिल्ली सरकार में बेहतरीन खिलाड़ीयों के लिए स्पोट्स कोटा के तरत नौकरियों को मान्यता प्रदान कर दी है. एक महीने के अंदर इससे संबंधित नियमों की सूचना दी जाएगी.'

मीटिंग के बाद एक अधिकारी ने बताया कि, 'दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब से दिल्ली सरकारी नौकरियों में स्पोर्ट्स पर्सन के लिए कुल वैकेंसी का 5 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा. इसके अलावा ग्रुप C में आरक्षित 5 प्रतिशत में से 3 प्रतिशत सीटें उन खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रहेंगी, जिन्होंने किसी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिया में मेडल जीता है.'

आगे उन्होंने बताया कि, 'ग्रुप A और ग्रुप B में आरक्षित 5 प्रतिशत सीटों में से 2 प्रतिशत सीटें अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रहेंगी.'

और पढ़ें: IBPS Specialist Officer के 1599 पदों पर करेगा भर्तियां, यहां पढ़ें सारी डिटेल्स

दिल्ली सरकार ने यह कदम दिल्ली में रहने वाले खिलाड़ियों को खेल में प्रोत्साहन देने के लिए उठाया है. अगस्त में कैबिनेट ने ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स के साथ पैरा ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिए जाने वाले कैश प्राइज में भी बढ़ोतरी की थी.

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal sports quota Delhi Government Jobs 5 percent reserved seats for sportsperson
Advertisment
Advertisment
Advertisment