दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) के एकीकरण के बाद परिसीमन का काम पूरा हो चुका है. केंद्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) में सीटों की अधिकतम संख्या 250 तक निर्धारित कर दी है. जो पहले की तुलना में 22 कम है. परिसीमन के बाद अब अनुसूचित जाति के लिए भी सीटें आरक्षित कर दी गई हैं. दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) में 42 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई हैं. बता दें कि पहले दिल्ली नगर निगम तीन हिस्सों में था, जिसे केंद्र सरकार ने एकीकरण कर फिर से एक नगर निगम में बदल दिया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी. ट्वीट में लिखा, 'केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम में सीटों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की है. 42 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए हैं. सभी 3 नगर निगमों सहित MCD में कुल सीटों की संख्या 272 थीं. परिसीमन के बाद 22 सीटें कम हो जाएंगी.'
बता दें कि केंद्र सरकार ने मई 2022 में राजधानी के नगर निकायों को मिलाकर नए एकीकृत दिल्ली नगर निगम का ऐलान किया था. इस बारे में 19 मई को, केंद्र ने दिल्ली के तीन नगर निकायों के विलय के लिए अधिसूचना जारी की थी.
HIGHLIGHTS
- एमसीडी में परिसीमन पूरा हुआ
- अब एमसीडी में 250 सीटें हुए निर्धारित
- परिसीमन के बाद सीटों की संख्या हुई कम