दिल्ली में चलने वाले सभी वाहनों के अधिकतम गति सीमा में बदलाव, जानें नए नियम

दिल्ली में अब सभी प्रकार के वाहन चलाने की स्पीड लिमिट में बदलाव कर दिया गया है. सभी प्रकार के वाहन जैसे गाड़ी-ट्रक, कार या दुपहिया वाहन के लिए अलग-अलग स्पीड लिमिट तय कर दी गई है.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
Delhi Traffic

Delhi Traffic( Photo Credit : File)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहनों की रफ्तार और अधिकतम गति सीमा में बदलाव में फिर से बदलाव किया गया है. दिल्ली में चलने वाले या फिर बाहर से दिल्ली आने वाले वाहनों और वाहन चालकों के लिए काम की खबर है. दिल्ली में अब सभी प्रकार के वाहन चलाने की स्पीड लिमिट में बदलाव कर दिया गया है. सभी प्रकार के वाहन जैसे गाड़ी-ट्रक, कार या दुपहिया वाहन के लिए अलग-अलग स्पीड लिमिट तय कर दी गई है. दोपहिया वाहनों से लेकर ऑटो, कार और ट्रकों तक के लिए अधिकतम गति सीमा तय कर दी गई है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई लिस्ट में अलग-अलग रोड का नाम दिया गया है और वहां कौन सा वाहन कितनी गति से चल सकता है, उसकी जानकारी दी गई है. ये जानकारी साझा करते हुए यातायात पुलिस ने बताया है कि मोटर व्हीकल की अधिकतम स्पीड लिमिट में बदलाव किया गया है. इसके अनुसार नई लिस्ट के अनुसार, कार, टैक्सी या कैब की अधिकतम स्पीड 60 से 70 किमी प्रति घंटा रखी गई है. ज्यादातर इलाकों में अधिकतम गति 70 किमी प्रति घंटा रखी गई है, लेकिन कुछ इलाके जो अधिक संवेदनशील हैं वहां 60 किमी प्रति घंटा ही अधिकतम स्पीड है. वहीं, दो पहिया वाहनों की अधिकतम स्पीड 50-60 किमी प्रति घंटा रखी गई है, जबकि तीन पहिया वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड 40 किमी प्रति घंटा है.

हमने 4 वर्गीकरणों के तहत गति सीमा को संशोधित किया है। एम1 श्रेणी के वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 60-70 किमी प्रति घंटा है. हमने इस अधिसूचना के बाद कैब/टैक्सी की गति को कारों के बराबर कर दिया है: ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक, मीनू चौधरी

नई लिस्ट के अनुसार, कार-जीप-टैक्सी-कैब की अधिकतम स्पीड 60 किमी. प्रति घंटा से 70 किमी. प्रति घंटा रखी गई है, अधिकतर इलाकों में स्पीड 70 है, लेकिन कुछ इलाकों में 60 ही अधिकतम स्पीड है. वहीं, दो पहिया वाहनों की अधिकतम स्पीड 50 और 60 किमी. प्रति घंटा रखी गई है. ऑटो-टैम्पो-तीन पहिया वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड 40 किमी. प्रति घंटा रखी गई है.

अलग-अलग रास्तों पर ये होगी अधिकतम स्पीड:

  • DND पर कार के लिए स्पीड लिमिट -70km/hr और दोपहिया वाहनों के लिए 60km/hr
  • बारपुला फ्लाइओवर पर कार और बाइक दोनों के लिए स्पीड लिमिट 60km/hr
  • दिल्ली से नोएडा टोल रोड पर कार के लिए स्पीड लिमिट -70km/hr और दोपहिया वाहनों के लिए 60km/hr
  • एयरपोर्ट वाली रोड पर कार और बाइक दोनों के लिए स्पीड लिमिट 60km/hr
  • सभी आवासीय और कमर्शियल मार्केट के अंदर की सड़कों पर कार और बाइक की अधिकतम स्पीड लिमिट 30km/hr रहेगी.

Source : News Nation Bureau

New traffic rules for Delhi Delhi Traffic Rule maximum speed limit in Delhi Change in speed limit in Delhi दिल्ली यातायात वाहनों के अधिकतम गति सीमा में बदलाव
Advertisment
Advertisment
Advertisment