दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भाजपा पर हमला किया और कहा कि दिल्ली के लोगों को भगवा पार्टी से कोई उम्मीद नहीं है और आप ही जनता के लिए एकमात्र उम्मीद है।
केजरीवाल ने भाजपा पर हमला करते हुए सोशल साइट ट्विटर पर लिखा,'BJP को वोट दिया तो अगले 5 साल कूडा,मच्छर ऐसे ही रहेंगे। कल अगर आपके घर डेंगू हो जाए तो आप ख़ुद उसके ज़िम्मेदार होगे क्योंकि आपने BJP को वोट दिया'।
और पढ़ें: MCD चुनाव 2017: दिल्ली हाईकोर्ट ने आप की याचिका की खारिज, की थी VVPAT लैस ईवीएम के इस्तेमाल की मांग
केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया और कहा कि पिछले तीन नगरपालिका निगमों में हुये भ्रष्टाचार को कवर करने के भाजपा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का नाम पेश कर रही है । केजरीवाल ने कहा निगम चुनावों में यह रणनीति काम नहीं करेगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'भाजपा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का नाम निगम चुनावों में प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रही है, ताकि नगर निगम निगमों में अपने भ्रष्टाचार को कवर कर सके।'
राष्ट्रीय राजधानी में खराब स्वच्छता का हवाला देते हुए, उन्होंने कहा, ' डेंगू जैसे वेक्टर-संबंधी रोगों में वृद्धि हो रही है। भाजपा की उम्मीद केवल नरेंद्र मोदी है जिसके माध्यम से पार्टी अपने भ्रष्टाचार और खराब स्वच्छता की स्थिति को कवर करना चाहती है।'
भाजपा की अगुवाई वाली एमसीडी को अपने "कुशासन के 10 साल" के लिए बधाई देते हुए केजरीवाल ने कहा कि पार्टी जो शहर के कूड़े की देखभाल नहीं कर सकती वह दिल्ली के भविष्य का फ़ैसला कैसे कर सकती है।
और पढ़ें: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने महिला मोर्चा अध्यक्ष बरखा सिंह को 6 सालों के लिए पार्टी से किया बर्ख़ास्त
HIGHLIGHTS
- BJP को वोट दिया तो अगले 5 साल कूडा,मच्छर ऐसे ही रहेंगे।
- कल अगर आपके घर डेंगू हो जाए तो आप ख़ुद उसके ज़िम्मेदार होगे क्योंकि आपने BJP को वोट दिया'।
Source : News Nation Bureau