दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Confrence) करके सभी दिल्लीवासियों से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की बूस्टर डोज लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब मोहल्ला क्लीनिक पर भी फ्री में कोरोना वैक्सीन और बूस्टर डोज लगाई जाएंगी. आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के अनुसार दिल्ली में कोरोना के मामले कंट्रोल में हैं. इसके बाद भी जो मामले आ रहे हैं तो उनमें अस्पताल जाने वालों की संख्या काफी कम है. वहीं मौत का आंकड़ा भी न के बराबर है. केजरीवाल ने कहा, ‘हमने सबके लिए वैक्सीन फ्री किया. इस कार्य में केंद्र से काफी मदद मिली है. जिन्होंने प्रीकॉशन डोज़ नहीं लगवाई, वे सब लोग जल्द लगवा लें. ये प्रीकॉशन डोज भी फ्री दी जा रही है.’
केजरीवाल ने दूसरी डोज लगवाने की अपील की
केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा, 18 साल से ऊपर के जिन लोगों ने अभी तक दूसरी डोज नहीं लगवाई है, वे लोग कृप्या करके सेकंड डोज लगवा लें. उन्होंने बुजुर्गों से अपील की कि वह दूसरी डोज जरूर लगवा लें, अगर नहीं लगवाई है. केजरीवाल ने कहा कि हमने मोहल्ला क्लीनिक में भी इसकी शुरुआत कर दी है. आप यहां पर वैक्सीन लगवा सकते हैं.’
भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने की नींव
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम को एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और बिजली की योजनाएं ‘मुफ्त की रेवड़ी’ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने की नींव रखने की कोशिश जारी है. उन्होंने कहा था कि अगर ईश्वर की इच्छा से वह ऐसा करने की स्थिति में हैं, तो देश में भी सभी के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं फ्री होंगी.
Source : News Nation Bureau