Chinese Man Arrested in Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. जिसपर 100 करोड़ से अधिक के साइबर धोखाधड़ी मामले में शामिल होने का आरोप है. इस शख्स का नाम फैंग चेनजिन बताया जा रहा है. शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार, चेनजिन ने लोगों को व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर अपना शिकार बनाया. वह लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग का झांसा देता और उनसे पैसे ठग लेता था. चीनी शख्स को सुरेश कोलिचियिल अच्युतन नाम के एक शख्स की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है. जो फर्जी शेयर बाजार प्रशिक्षण सत्रों में 43.5 लाख रुपये गंवा बैठा.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, जालसाजों ने सुरेश कोलिचियिल अच्युतन नाम के एक शख्स को धोखाधड़ी वाले स्टॉक मार्केट प्रशिक्षण सत्रों में फंसाया. जालसाजों ने उसे कई लेनदेन के जरिए इस बाजार में निवेश कराया. सुरेश कोलिचियिल अच्युतन ने 24 जुलाई को अपने साथ हुए 43.5 लाख की धोखाधड़ी के बारे में पुलिस को सूचित किया. ये निवेश जालसाजों ने कई बैंक खातों में पैसा जमाकर अंजाम दिया. जांच से पता चला कि चेनजिन का घोटाला साइबर अपराध पोर्टल पर दर्ज 17 आपराधिक शिकायतों से जुड़ा था, जो सभी एक ही फिनकेयर बैंक खाते से जुड़े थे.
ये भी पढ़ें: Assembly Elections: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल, तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियां रवाना
डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा, "धोखाधड़ी व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से आयोजित ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग के जरिए की गई. जिसमें व्यक्तियों को निशाना बनाया गया था. पुलिस को आगे की जांच से पता चला कि फेंग चेनजिन आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दो अन्य महत्वपूर्ण धोखाधड़ी मामलों से जुड़ा हुआ है."
ये भी पढ़ें: आफत का अलर्ट! 15 राज्यों को लेकर जारी हुई बड़ी चेतावनी, लगने वाला है लॉकडाउन!
ठगी के पैसों की जांच कर रही पुलिस
अब पुलिस ठगी गई रकम का पता लगाने के लिए बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और कॉल डिटेल्स का विश्लेषण कर रही है. उनकी गहन जांच से दिल्ली के मुंडका में महा लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम पर एक बैंक खाते का पता चला है, जो धोखाधड़ी वाले लेनदेन से जुड़ा पाया गया. आगे की पूछताछ में चेनजिन के नाम पर पंजीकृत एक मोबाइल फोन का पता चला, जिसका उपयोग धोखाधड़ी गतिविधियों को निर्देशित करने के लिए किया गया था.
ये भी पढ़ें: कोहरे के कारण रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, फ्लाइट्स भी प्रभावित; यात्रा करने से पहले यहां चेक करें लिस्ट
सफदरजंग एन्क्लेव में रहता है चीनी शख्स
चीनी शख्स राजधानी दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में रहता है. पुलिस ने फैंग चेनजिन के कब्जे से एक मोबाइल फोन और व्हाट्सएप चैट लॉग सहित कई सबूत बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है. व्हाट्सएप ग्रुप्स में उसके सहयोगियों से हुई चैट में स्पष्ट रूप से पता चला कि वह घोटाले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर के रिचार्ज सहित धोखाधड़ी गतिविधियों को निर्देशित करता था.