पूर्व सांसद उदित राज ने नागरिकता (संशोधन) कानून पर राजग सरकार की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि वह देश में 'अराजकता' पैदा कर रही है. उदित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर कथित 'बर्बर हमले' के लिए भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि जब से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सत्ता में आया है, तब से समाज के विभिन्न वर्गों को मिली संवैधानिक सुरक्षा को 'कमजोर' करने की कोशिशें की गई हैं. उन्होंने मांग की कि सरकार यह कानून वापस ले और जामिया के छात्रों पर कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को सजा दे.
Source : Bhasha