Lok Sabha Election: सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शुक्रवार को तिहाड़ से अंतरिम जमानत पर बाहर आ गए हैं. अब उनकी जिम्मेदारी पार्टी को चुनाव में माइलेज देने की है. बीते तीन चरण में चुनाव में केजरीवाल प्रचार नहीं कर सके. अब उन्हें यह मौका मिला है कि दिल्ली के साथ अन्य कुछ सीटों पर वे प्रचार करेंगे. दिल्ली के साथ हरियाणा और पंजाब के चुनावों को लेकर सीएम जोर-शोर से मैदान में उतरने वाले हैं. आगमी 13 से 15 दिनों में जानें कहां-कहां और किस तरह का प्रचार करने वाले हैं.
तीसरे चरण में केजरीवाल नहीं कर पाए प्रचार
आपको बता दें कि पहले चरण के चुनाव में आप (AAP) असम में 2 सीटों पर चुनावी लड़ी थी. अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार नहीं कर पाए हैं. तीसरे चरण के चुनाव में आम आदमी पार्टी गुजरात में 2 सीटों पर खड़ी थी. इसमें केजरीवाल शामिल नहीं हो पाए. अब राजधानी में चुनाव प्रचार को लेकर गिनती के 12-13 दिन ही शेष रह गए हैं. यहां पर आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. यहां पर पार्टी को केजरीवाल लाभ दे सकते हैं.
22 लोकसभा सीटों पर AAP
इस वक्त हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव में खड़ी है. इसके साथ पंजाब का चुनाव प्रचार बचा हुआ है. यहां पर आम आदमी पार्टी 13 सीटों पर चुनाव में खड़ी है. केजरीवाल चुनाव प्रचार को लेकर का आम आदमी पार्टी को लाभ हो सकता है. आम आदमी पार्टी कुल 22 लोकसभा सीटों पर खुद चुनाव लड़ रही है. इसमें से चार पर अरविंद केजरीवाल के बिना मतदान हो चुका है.
18 सीटों पर प्रचार कर पाएंगे केजरीवाल
सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद अब केजरीवाल 18 सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे. संजय सिंह इस समय अखिलेश यादव और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे, शरद पवार कांग्रेस के गठबंधन उम्मीदवारों के लिए प्रचार में जुटे हैं. वहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के साथ क्या दूसरे राज्यों में इंडिया गठबंधन को लेकर केजरीवाल चुनाव प्रचार कर पाएंगे. पहले चरण के चुनाव में आम आदमी पार्टी असम में 2 सीटों पर चुनावी मैदान है. इसमें अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार नहीं कर पाए हैं. दिल्ली में 25 मई को वोटिंग है.
Source : News Nation Bureau