देश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के प्रदूषण का मुद्दा उठाया. उन्होंने पीएम को बताया कि मामलों की इतनी गंभीरता के कई कारण हैं. प्रदूषण भी एक अहम कारण है.
यह भी पढ़ें : मुनव्वर राणा ने लव जिहाद को बताया जुमला, बीजेपी से पूछा ये सवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से मांग की हैं. वह दिल्ली से लगने वाले राज्यों में पराली से होने वाले प्रदूषण के मामले में दखल हैं. यह ध्यान में रखते हुए की पराली के समाधान के लिए पूसा का बायो डी कंपोजर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में अब मुखर आवाजों को बंद कराने की कोशिश, सक्रिय हुए प्रवक्ता
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह केंद्र सरकार के अस्पतालों में 1000 आईसीयू बेड तब तक के लिए रिज़र्व करें, जब तक तीसरी वेब खत्म नहीं हो जाती. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि दिल्ली ने 10 नवंबर को 8600 मामलों का पिक देखा. उसके बाद से नए मामले और पॉजिटिविटी रेट कम हो रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि यह ट्रेंड बना रहेगा.
Source : News Nation Bureau