Wrestlers Protest : दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी शनिवार को उनके प्रदर्शन में पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने पहलवानों से मुलाकात की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जंतर मंतर बहुत ही पवित्र जगह है, हमने भी साल 2011 में यहीं आंदोलन स्टार्ट किया था और आज पूरे देश की राजनीति बदल कर रख दी. यहीं से ये पहलवान भी देश के खेल की पूरी व्यवस्था बदल देंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत के ये पहलवान जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया वो एक हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि इनकी पार्टी के एक बड़े नेता ने हमारे खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार किया है. जो भी किसी लड़की के साथ कुछ भी गलत करें, उसे फांसी पर लटका दे, लेकिन ये महिला सामान्य नहीं हैं. ये जब मेडल जीती, तब सबने देखा, इनके साथ राष्ट्रगान गाया जा रहा था. अब इंसाफ के लिए इनको जंतर मंतर पहुंचना पड़ा.
#WATCH| Delhi CM arrives at Jantar Mantar where wrestlers are protesting against WFI chief Brijbhushan Sharan Singh and extends support pic.twitter.com/64ZIEzGlCD
— ANI Digital (@ani_digital) April 29, 2023
उन्होंने आगे कहा कि मैं इन पहलवानों को सलाम करता हूं. एक एक भारतीय अपने देश भारत से प्यार करता है. वो देख रहा है और आपके साथ खड़ा है. जो भी ये सपना देखता है कि ओलंपिक में भारत मेडल जीते वो आपके साथ है. पहले मैं भी उनको सम्मान करता था, लेकिन जब से ये देखा कि मेडल जीतने वाले पहलवान जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और उस आदमी को पीएम बचा रहे हैं, जबकि ये लोग न्याय के लिए बुखार में भी प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Mukhtar Ansari : मुख्तार-अफजाल अंसारी को सजा, जानें क्या है गैंगस्टर एक्ट
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि जो भी भारत से प्यार करते हैं उनसे कहूंगा कि छुट्टी लेकर जंतर मंतर आओ इनके साथ खड़े हो जाओ. केंद्र सरकार से गुजारिश है कि इतने निर्दई मत बनो, उनकी बिजली पानी रोक दिया गया है. मुख्यमंत्री के नाते जो कर पाऊंगा वो करूंगा.
HIGHLIGHTS
दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहलवानों से की मुकालात
ये पहलवान भी देश के खेल की पूरी व्यवस्था बदल देंगे : CM केजरीवाल