दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विकास को लेकर कई दावे किए हैं. उन्होंने कहा कि हमने सवा साल पहले डोर स्टेप डिलीवरी की योजना शुरू की थी. उसमें 40 सर्विसेज थी. आज 30 और सर्विसेस शुरू की जा रही है. अब 14 विभागों की सुविधाएं मिल पाएगी. 2 लाख 89 हजार के करीब कॉल काम करवाने के लिए आये. 16 लाख 31 हज़ार 772 फ़ोन कॉल्स आए, जिनमें इन्क्वायरी की कॉल्स ज्यादा थी.
यह भी पढ़ें- रेप आरोपी को होगी फांसी, 21 दिन में होगा ट्रायल, ‘दिशा’ विधेयक पारित
2,64 264 का निपटारा किया जा चुका है. डोर स्टेप में काम करवाने का तरीका 91 फीसदी काम पूरे होने का रेश्यो है. ओबीसी ओर sc सर्टिफिकेट की सबसे ज्यादा डिमांड हुई. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हम बहुत चिंतित हैं. इस मुद्दे पर सबको साथ आने की ज़रूरत है. इस पर दिल्ली सरकार को भी बहुत से कदम उठाने की ज़रूरत है. हमने बहुत से कदम उठाए भी हैं. पुलिस को दुरुस्त करने की ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार की है, उन्हें निभानी चाहिए. समाज को भी इसके लिए आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों में 1 घंटे की चर्चा हर क्लास में करवाएंगे. हर 3 से 6 महीने में चर्चा होगी.
यह भी पढ़ें- बहनें अब भाइयों से कहें, दूसरों की मां-बहन की भी करें इज्जत, केजरीवाल सरकार की अनोखी पहल
महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार मार्शल देने, सीसीटीवी देने और जो भी सरकार को करना होगा वो तो करेंगे ही, लेकिन समाज को भी आगे आने की ज़रूरत है. इस मुहिम से जुड़ने की ज़रूरत है. केजरीवाल ने कहा कि सभी लड़कियों को अपने भाइयों से इस बारे में बात करने के लिए कहा जाएगा. उन्हें बताया जाएगा कि वे किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं करेंगे. इसके लिए वे अपने भाइयों को शपथ दिलाएंगे. अगर वह कुछ भी गलत करता है, तो लड़की को अपने भाई से कहना चाहिए कि, 'मैं तुमसे सभी संबंध तोड़ रही हूं.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश नागरिकता कानून पर कांग्रेस के रुख के साथ : कमल नाथ
अर्थात सभी लड़कियां अपने भाइयों से कहें कि दूसरों की भी मां-बहनें की इज्जत करें. तभी महिला के खिलाफ बढ़ रही हिंसा को रोका जा सकता है. साथ ही उन्होंने दिल्ली महिला आयोग चीफ स्वाति मालीवाल से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की है. स्वाति मालीवाल पिछले कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठी हैं. रेप के दोषियों को 6 महीने के अंदर फांसी की सजा देने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रही हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो