दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर CM केजरीवाल ने LG को पत्र लिखकर ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली सरकार और LG के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी ने फिर से सवाल खड़े किए हैं. आप ने गृहमंत्री और उप राज्यपाल पर दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
arvind

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री ( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर दिल्ली सरकार ने सवाल खड़े किए हैं. आए दिन दिल्ली में लूट, हत्या, चाकूबाजी समेत अन्य तरह की वारदात को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल (LG) को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने पत्र में जिक्र किया है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था की हालत बहुत ही चिंतजानक है.  दिल्ली का हर नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है. अरविंद केजरीवाल ने कमोजर कानून व्यवस्था को लेकर उप राज्यपाल और गृहमंत्री को आड़े हाथ लिया है.  केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए सीधे LG और गृह मंत्री जिम्मेदार है. नागरिकों, विधायकों और RWA के साथ मिलकर कानून व्यवस्था सुधारने की जरूरत है. अरविंद केजरीवाल ने थाना लेवल कमेटी फिर से शुरू की करने की वकालत की है.

बता दें कि दिल्ली में बीते कुछ सालों में आपराधिक घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. आए दिन देश की राजधानी में मर्डर, किडनैपिंग, छीनाझपटी समेत कई वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश होने के चलते लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है. 

LG ने भी सीएम को लिखा था पत्र

गौरतलब है कि अप्रैल महीने में उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने आप नेताओं की ओर से  लगातार की जा रही टिप्पणियों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर जवाब मांगा था. साथ ही सबूत नहीं दिखाने पर  लीगल एक्शन लेने की बात कही थी. बता दें कि दिल्ली सरकार और एलजी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. हाल ही में दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को अधिकार दिया था, लेकिन केंद्र ने अध्यादेश लाकर इसे रोक दिया है. इसपर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने है. 

यह भी पढ़ें: PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिका के लिए हुए रवाना, जानें इस दौरे से जुड़ी 5 बड़ी बातें

अध्यादेश के खिलाफ आप को मिला इन दलों से समर्थन

आम आदमी पार्टी अध्यादेश के खिलाफ देशभर में विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. अभी तक केजरीवाल को करीब 10 विपक्षी दलों से अध्यादेश के खिलाफ समर्थन देने का आश्वासन मिल चुका है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, केसीआर, सीताराम येचुरी समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. इन नेताओं ने राज्यसभा में अध्यादेश के खिलाफ वोटिंग करने का भरोसा दिया है. 

CM kejriwal Delhi CM Kejriwal CM kejriwal holds meeting delhi lg vinay saxena Delhi law and order Delhi law and order deteriorating LG vinai saxena
Advertisment
Advertisment
Advertisment