उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में आज यानि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक अहम बैठक हो रही है. बैठक में तीसरे और चौथे फेस के उम्मीदवारों पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली के यूपी सदन में ठहरे थे. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत यूपी से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा. संगठन मंत्री सुनील बंसल व प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद है.
विधानसभा चुनाओं की घोषणा के बाद यूपी का राजनीतिक परिदृश्य बदल गया है. बदली हुई राजनीतिक परिस्थिति में बीजेपी फूंक-फूंक कदम रख रही है. बीजेपी उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने के लिए एक-एक सीट पर हर लिहाज से छानबीन कर रही है. जातीय समीकरण का खासा ध्यान ऱखा जा रहा है. सहयोगी दलों की भी राय को तवज्जो दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- ये तो सिर्फ 'जिन्ना प्रेमी' हैं
पिछड़े वर्ग के कुछ नेताओं के बीजेपी छोड़ने के बाद पार्टी को क्या संभावित नुकसान है, बैठक में इस पर भी चर्चा होगी. तीसरे औऱ चौथे चरण के उम्मीदवारों के नामों पर आज अंतिम मुहर लग सकती है.