दिल्ली-एनसीआर में अब सीएनजी के दाम जेब पर भारी पड़ने वाले हैं. इसकी वजह है कि दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों (CNG Price) में एक रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. सीएनजी की नई कीमतें 8 मार्च 2022 सुबह 6 बजे से प्रभावी हो जाएंगी. दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 50 पैसे का इजाफा किया गया है. इसके बाद सीएनजी का दाम मौजूदा 57.01 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलो हो जाएगा.
दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 50 पैसे का इजाफा किया गया है. इसके बाद सीएनजी का दाम मौजूदा 57.01 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाएगा. इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 1 रुपये तक बढ़ा दी गई है. इन तीन शहरों में 8 मार्च से सीएनजी की नई कीमत 59.58 रुपये प्रति किलो होगी, जो अभी 58.58 रुपये प्रति किलो है.
इन शहरों में भी हुई महंगी हुई सीएनजी
गुरुग्राम: 65.38 से 65.88 रुपये प्रति किलो बढ़ी
रेवाड़ी: 67.48 से 67.98 रुपये प्रति किलो बढ़ी
करनाल व कैथल: 65.68 रुपये से 66.18 रुपये प्रति किलो बढ़ी
मुजफ्फरनगर जीए: 63.28 रुपये से 64.28 रुपये प्रति किलो बढ़ी
कानपुर जीए: 67.82 रुपये से 68.82 रुपये प्रति किलो बढ़ी
अजमेर जीए: 67.31 रुपये से 67.81 रुपये प्रति किलो बढ़ी
Source : News Nation Bureau