दिल्ली में दो हजार करोड़ की कोकीन जब्त, ड्रग्स सिंडिकेट के तार दुबई से जुड़े

दिल्ली पुलिस सेल ने रमेश नगर के इलाके से 200 किलो कोकीन को जब्त कर लिया है. इसकी कीमत करीब 2 हजार करोड़ रुपये की है. यह अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकट की सबसे बड़ी खेप है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
cocaine

cocaine worth Rs 2000 crore

Advertisment

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रमेश नगर क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पुलिस ने 200 किलो कोकीन बरामद की है. यह एक गोदाम में रखी हुई थी. इस ड्रग्स की कीमत करीब 2 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. मीडिया रिपार्ट के अनुसार, अब तक 7 हजार करोड़ की ड्रग स्पेशल सेल जब्त कर चुका है. ड्रग रैकेट का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आ चुका है. ED ने भी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से पूरी जानकारी ली है. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि कोकीन लाने वाला शख्स लंदन फरार हो गया. जिस कार में कोकीन लाई गई, उसमें जीपीएस लगा था.

पुलिस जब GPS लोकेशन को ट्रैक करने पहुंची. तब पता रमेश नगर के गोदाम का निकला. करीब 5600 करोड़ की कोकीन भी साथ पकड़ी गई. यह अब तक की पकड़ी गई सबसे बड़ी ड्रग की खेप है. दिल्ली में कई जगह पर रेड हो सकती है. स्पेशल सेल को कई अहम लीड मिली है. 

ये भी पढे़ं: Ratan Tata Death: कैसे सबसे सस्ती कार का टैग पड़ा भारी? जानें किस सपने को साकार करने निकले थे रतन टाटा

अंतर्राष्ट्रीय ड्रग गैंग का भंडाफोड़ किया 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बीते बुधवार को एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग गैंग का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने दो अक्टूबर को दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ को जब्त किया. इसकी कीमत करीब 5600 करोड़ बताई गई. 

अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है

दिल्ली के रमेश नगर इलाके में रेड के इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27) और औरंगजेब सिद्दीकी (23) तथा मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) के रूप में हुई है. मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल कथित तौर पर कांग्रेस में रहा है. ड्रग्स सिंडिकेट के तार दुबई से जुड़े पुलिस को इस यह सूचना मिली थी कि यह सिंडिकेट दिल्ली और अन्य मेट्रो सिटी में कन्सर्ट, रेव पार्टी में बड़ी मात्रा में ड्रग्स बेचने वाला था. 

newsnation Dubai Newsnationlatestnews drug
Advertisment
Advertisment
Advertisment