दुनिया भर में ड्रग तस्करी के एक बड़े मामले में दुबई में बैठा ड्रग कार्टेल का सरगना, वीरेंद्र बसोइया उर्फ वीरू, मुख्य आरोपी माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बसोइया की तुषार गोयल के साथ मुलाकात 2011 में दिल्ली के तिहाड़ जेल में हुई थी. आरोप है कि उसने एक पुराने मालवाहक जहाज के माध्यम से दुबई होते हुए दक्षिण अमेरिका से भारत में कोकीन की खेप भेजी.
ड्रग तस्करी की कहानी
स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी कुशवाहा ने बताया कि खेप बहुत बड़ी थी, इसलिए बसोइया ने दोनों ब्रिटिश नागरिकों को दिल्ली भेजा और तुषार गोयल की मदद से इसे सावधानी से अंजाम देने के लिए कहा. आश्चर्यजनक रूप से, दोनों ब्रिटिश नागरिकों के एक-दूसरे को न जानने की संभावना है, जिससे यह मामला पूरी तरह से फिल्मी प्रतीत होता है. ड्रग्स की दो बड़ी खेप एक ही शहर में होने के बावजूद, हैंडलर्स एक-दूसरे से अनजान हैं.
फेस्टिवल सीजन में सप्लाई
दिल्ली पुलिस अब उन डीलरों की तलाश कर रही है, जिन्हें ब्रिटिश नागरिकों से यह खेप लेनी थी. सूत्रों के मुताबिक, मनोरंजन उद्योग के कुछ बड़े नाम इस ड्रग तस्करी में शामिल हो सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कार्टेल ने दिल्ली, मुंबई और गोवा में होने वाले आगामी कॉन्सर्ट और म्यूजिक फेस्टिवल के लिए कोकीन का भंडार जमा किया था.
रैकेट का पर्दाफाश
यह रैकेट अगस्त में केंद्रीय खुफिया एजेंसी से मिली एक गुप्त सूचना के बाद उजागर हुआ. स्पेशल सीपी उपाध्याय ने कहा, 1 अक्टूबर को टीम को दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर में गोयल के गोदाम में ड्रग्स की एक बड़ी खेप आने की खबर मिली. इसके बाद आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में कोकीन और हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया गया.