Cold In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे शहरों में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. आज यानी शुक्रवार को दिल्ली ने सर्दी के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आलम यह है कि राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पारा शून्य के पास पहुंच गया है और यहां ठंड किसी हिल स्टेशन से कम नहीं पड़ रही है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के आया नगर में आज सुबह तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि शिमला का टेंपरेचर अभी केवल 2 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है.
Aadhaar Card Photo Change: ऐसे चेंज करें आधार कार्ड में लगी अपनी फोटो. आसान है प्रक्रिया
दिल्ली में शुक्रवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड
दिल्ली में शुक्रवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के कुछ अन्य इलाकों में भी सर्दी को ऐसी ही हालत बनी हुई है. सफदरजंग इलाके की बात करें यहां तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में पिछले दो दिनों से सर्दी की ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. बीते कल भी दिल्ली में तापमान 2 डिग्री के आसपास देखा गया, जो कई हिल स्टेशनों के मुकाबले काफी कम है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक सात जनवरी तक दिल्लीवासियों को सर्दी को राहत नहीं मिलने वाली है. हां उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. आईएमडी की रिपोर्ट में बताया गया कि इस दौरान अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार के लिए शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है
Ayushman Card: क्या आयुष्मान कार्ड धारकों के खाते में आए पैसे? देखें ये लिस्ट
देश के दूसरे इलाकों की बात करें तो कल यहां मिनिमम टेंपरेचर..
- डलहौजी (4.9 डिग्री सेल्सियस)
- धर्मशाला (5.2 डिग्री)
- कांगड़ा (3.2 डिग्री)
- शिमला (3.7 डिग्री)
- देहरादून (4.6 डिग्री)
- मसूरी (4.4 डिग्री)
- नैनीताल (6.2 डिग्री)
- दिल्ली के लोधी रोड 2.8 डिग्री सेल्सियस
- आयानगर 2.2 डिग्री
- रिज 2.8 डिग्री
Source : News Nation Bureau