दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से तेज हवाएं चल रही हैं. बर्फ से ढके पहाड़ों की ओर से यह ठंडी हवाएं तापमान पर असर डाल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ और दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने वाला है. इस दौरान मौसम काफी शुष्क यानि ड्राई रहने वाला है. लोगों को स्किन ड्राई, होंठ फटने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. मंगलवार यानि आज के दिन आसमान साफ रहने वाला है. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे हवा चलने का अनुमान है. यह रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास भी जा सकती है.
यहां पर अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने के आसार हैं. यह हवाएं 15 और 16 फरवरी तक चलेंगी. इसके बाद तापमान तेजी से बढ़ने वाला है. 17 फरवरी को अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की उम्मीद है. वहीं 18 और 19 फरवरी को अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक रह सकता है.
ये भी पढ़ें: LIC Policy होल्डर्स के लिए अच्छी खबर, अब मिलेंगे पूरे 91 लाख, जल्द उठाए मौके का फायदा
दिल्ली-NCR में इसलिए चल रही तेज हवाएं
दिल्ली एनसीआर में 25 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का दौर जारी है. इन हवाओं का चलने का कारण देश के उत्तर पश्चिम-दक्षिण पूर्वी में उच्च दबाव बनाना है. इस समय पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. ऐसे में बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान गिर सकता है. ठंड बढ़ सकती है.
मौसम स्थिर नहीं रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी का माह पूरी तरह से शुष्क रहने के आसार हैं. फरवरी के तापमान में उतार-चढ़ाव रहने वाला है. अभी तक तापमान में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. यहां पर 10 फरवरी को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री तक पहुंच गया था. मगर 11 फरवरी को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री पहुंचा. वहीं अधिकतम तापमान 22 तक रहा. इसके बाद तापमान में लगातार बदलाव देखा गया. 18 से 21 फरवरी के बीच मौसम में दोबारा बड़े बदलाव होने की उम्मीद है.
HIGHLIGHTS
- 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे हवा चलने का अनुमान है
- यह हवाएं 15 और 16 फरवरी तक चलेंगी
- 18 फरवरी को अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक रह सकता है