दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली का स्वागत करेगी कांग्रेस

कांग्रेस किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 26 जनवरी को रैली मार्ग पर किसानों की ट्रैक्टर रैली का स्वागत करेगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Fact Check: ट्रैक्टर परेड में पुलिस की गोली से हुई थी किसान की मौत?

किसानों की भी ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारियां जोर-शोर पर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कांग्रेस दिल्ली में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 26 जनवरी को रैली मार्ग पर किसानों की ट्रैक्टर रैली का स्वागत करेगी. पार्टी की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न प्वाइंट्स पर रैली का स्वागत करने के लिए कहा गया है.

कांग्रेस ने कहा है कि अगर वर्तमान रूप में इन कृषि कानूनों को लागू कर दिया जाता है, तो कृषि क्षेत्र पर कुछ चुनिंदा कॉर्पोरेट कंपनियों का कब्जा हो जाएगा, जो भाजपा का समर्थन कर रही हैं. दिल्ली कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा, 'किसान पिछले 61 दिनों से किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए हाड़ कंपाने वाली ठंड में दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और 100 से ज्यादा किसान पहले ही इस कारण से शहीद हो चुके हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से ट्रैक्टर रैली का स्वागत करूंगा.'

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार किसानों की दुर्दशा से बेखबर दिख रही है.

Source : IANS/News Nation Bureau

congress arvind kejriwal kisan-andolan farm-laws republic-day tractor-rally कांग्रेस अरविंद केजरीवाल किसान आंदोलन गणतंत्र दिवस दिल्ली welcome tractor parade ट्रैक्टर परेड किसान ट्रैक्टर रैली स्वागत
Advertisment
Advertisment
Advertisment