Advertisment

कांग्रेस मार्चः इन रास्तों से जरा बच कर ही निकलें, कई नेता हिरासत में

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर एक एडवाइजरी में कहा है कि कृपया सुबह 7 बजे से रात 12 बजे मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड जाने से बचें. खास इंतजामों के चलते इन सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Congress March Detained

दिल्ली पुलिस ने मार्च की नहीं दी है अनुमति.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता अपने मुख्यालय से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय तक प्रस्तावित मार्च निकालेंगे, जहां वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पेश होने वाले हैं. इस मार्च को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और सोमवार को एक एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से कुछ सड़क मार्गों से बचने के लिए कहा है. इसके पहले कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कुछ कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. दिल्ली पुलिस ने सत्याग्रह मार्च की अनुमति नहीं दी है. इसके बावजूद कांग्रेस नेताओं का पार्टी मुख्यालय और राहुल गांधी के आवास पर पहुंचना जारी रहा. 

पूरा लुटियंस लगभग सील
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर एक एडवाइजरी में कहा है कि कृपया सुबह 7 बजे से रात 12 बजे मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड जाने से बचें. खास इंतजामों के चलते इन सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी. इसी अवधि में लोगों से गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन से बचने के लिए भी कहा गया है. एक अन्य ट्वीट में कहा गया, विशेष यातायात व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इस बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, उद्योग भवन की सड़क समेत कई सड़कों को पुलिस ने पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है. इन सड़कों पर लोगों को भी चलने की अनुमति नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः  राहुल की ईडी के सामने पेशी आज, कांग्रेस के सत्याग्रह मार्च को अनुमति नहीं

कांग्रेस मुख्यालय पर कई लिए गए हिरासत में
इसके पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सोमवार को एआईसीसी मुख्यालय के बाहर से हिरासत में लिया गया, जहां वे पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय तक प्रस्तावित मार्च के लिए एकत्र हुए थे. एआईसीसी कार्यालय और राहुल गांधी के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे. दिल्ली पुलिस ने रविवार को कांग्रेस पार्टी से कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके प्रस्तावित मार्च को अनुमति नहीं दी जाएगी. पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने एआईसीसी को लिखे पत्र में कहा, दिल्ली में वर्तमान सांप्रदायिक स्थिति और नई दिल्ली जिले के अधिकार क्षेत्र में भारी कानून-व्यवस्था की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए, उक्त रैली को नई दिल्ली जिले के अधिकार क्षेत्र में अनुमति नहीं दी जा सकती है. दरअसल, ईडी ने राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को 23 जून को गांधी परिवार समेत कई कांग्रेस नेताओं को नेशनल हेराल्ड मामले में तलब किया है. ऐसे में शहर में मौजूदा सांप्रदायिक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मार्च की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

HIGHLIGHTS

  • ईडी के समक्ष आज पेश होने जा रहे हैं राहुल गांधी
  • कांग्रेस के मार्च के मद्देनजर कई रास्ते किए बंद
  • पार्टी मुख्यालय के बाहर से कई कांग्रेसी हिरासत में
congress राहुल गांधी rahul gandhi ed delhi-police दिल्ली पुलिस ईडी पूछताछ National Herald Case नेशनल हेराल्ड केस Satyagrah March Route Diverted सत्याग्रह मार्च
Advertisment
Advertisment