देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस और सिविल डिफेंस वॉलिंयटर्स पर कुछ लोगों द्वारा हमला करने का मामले सामने आया है. मामला दिल्ली के नारयणा इलाके का है जहां कन्टेनमैंट जोन के लोगों ने पुलिस और सिविलि डिफेंस वॉलिंयटर्स पर हमला किया गया. हमले में कुछ लोगों को हल्की चोटें भीआई हैं.
यह भी पढ़ें- भारत-चीन सीमा विवाद पर मायावती बोलीं- देशहित और सीमा की रक्षा सरकार हर हाल में करे
जानकारी के अनुसार टीम खाना और राशन देने के लिए वहां गई थी. सिविल डिफेंस वालिंटियर लोग गली में लगे बेरिकेड हटाना चाहते थे. दरअसल W और Z ब्लॉक नारायणा को कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया था. फिलहाल पुलिस ने नारायणा थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
Source : News Nation Bureau