Advertisment

दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के एक्टिव मामले, एक दिन में आए 261 नए केस

4 मार्च से पहले 24 जनवरी को दिल्ली में कोरोना के सबसे अधिक एक्टिव मामले थे. दिल्ली में एक बार फिर एक्टिव मामलों की संख्या 1700 पार कर चुकी है. 24 घंटे में ही कोरोना के 261 नए मामले सामने आए हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona Virus

दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के एक्टिव मामले, एक दिन में आए 261 केस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 24 घंटे में ही दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से पार दर्ज की गई है. दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1700 के पार चले गए हैं. गुरुवार को 66,432 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया है, इनमें से 261 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण की दर 0.39 फीसदी दर्ज हुई है. जबकि एक मार्च को यह दर 0.44 फीसदी थी जो डेढ़ महीने में सबसे अधिक थी. 

दिल्ली में कोरोना की स्थिति फिर बिगड़ रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 4 मार्च से पहले 24 जनवरी को सबसे अधिक 1741 कोरोना के एक्टिव मरीज दिल्ली में दर्ज हुए थे. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 261 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है. फिलहाल दिल्ली में रिकवरी रेट 98 फीसदी से अधिक है. हालांकि पिछले एक हफ्ते में रिकवरी रेट में 0.8 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गयी है.

पिछले चार दिन की स्थिति

1 मार्च - 39,733 टेस्ट, 175 मामले, 1 मौत 
एक्टिव केस- 1404 (होम आइसोलेशन - 739)

2 मार्च - 66,624 टेस्ट, 217 मामले, एक भी मौत नहीं
एक्टिव केस- 1537 (होम आइसोलेशन - 777)

3 मार्च - 68,831 टेस्ट, 240 मामले, 3 मौत
एक्टिव केस- 1584(होम आइसोलेशन - 826)

4 मार्च - 66,432 टेस्ट, 261 मामले, एक मौत
एक्टिव केस- 1701 (होम आइसोलेशन - 870)

Source : News Nation Bureau

corona-virus corona in delhi latest news corona case
Advertisment
Advertisment