कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में बुधवार को 5,673 नए कोरोना का संक्रमण के केस सामने आए. ऐसा पहली बार हुआ कि दिल्ली में एक दिन में 5 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए. दिल्ली में अब कुल कोरोना केस बढ़कर 3.7 लाख तक पहुंच गया है. इनमें 3.3 लाख लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 6,396 लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली में अब ऐक्टिव केस की संख्या 29,378 है.
यह भी पढ़ें : फ्रांस में दोबारा लगा लॉकडाउन, राष्ट्रपति मैक्रों ने किया ऐलान
दरअसल, दिल्ली में बुधवार को 17,284 आरटीपीसीआर टेस्ट जबकि 43,287 रैपिड एंटिजन टेस्ट किया गया. इस तरह कुल 60,571 टेस्ट किए गए और इनमें 9.3 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव पाए गए. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 8.19 प्रतिशत, मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत और पिछले 10 दिन के आंकड़ों के आधार पर मृत्यु दर 0.99 प्रतिशत है. वहीं, दिल्ली में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 40 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार की पेरेंट्स को बड़ी राहत, जितना कोर्स उतनी ही देंगे फीस
क्यों बढ़ने लगे केस ?
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी, मास्क नहीं लगाना या गलत तरीके से लगाना, टेस्टिंग बढ़ने, जिनसे दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के केस में एकाएक उछाल आया. बता दें कि त्यौहारों का सीजन चल रहा है लोगों का आपस में मिलना-जुलना हो रहा है. साथ ही अभी दशहरे के भीड़भाड़ की वजह भी कोरोना को फैलने में मदद की है.
Source : News Nation Bureau