राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में कोरोना (Corona) के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 28,867 नए केस सामने आए. जो 20 अप्रैल 2021 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं. 20 अप्रैल 2021 को 28,395 केस सामने आए थे. बड़ी बात यह है कि दिल्ली में संक्रमण दर (Positivity Rate) 29.21 फीसदी हो गई है. अब दिल्ली में कोरोना का 94,160 एक्टिव केस (Active Case) हो गया है. जो पिछले आठ महीने में सबसे ज्यादा है.
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 31 मरीजों की मौत हुई है. अब दिल्ली में कोरोना से मौत का ऑकड़ा 25,271 हो गया है. इस वक्त दिल्ली में 62,324 मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.71 फीसदी हो गई है.
यह भी पढ़ें: क्या मुंबई में कोरोना का पीक हुआ खत्म? मामलों में आई बड़ी गिरावट
दिल्ली में कोरोना का कुल ऑकड़ा बढ़कर 16,46,583 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 22,121 मरीज महामारी को मात देकर घर जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 98,832 लोगों का कोविड टेस्ट (Covid Test) किया गया है. इसमें 80,417 लोगों का RTPCR टेस्ट किया गया है. वहीं 18,415 लोगों का एंटीजन टेस्ट (Antigen Test) किया गया है. अब टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,38,47,240 हो गया है.