दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, केजरीवाल ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं

गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने दिल्ली वासियों को कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने पर ना घबराने की सलाह दी है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में बहुत मामुली केस बढ़े हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
kejriwal

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

पिछले दिनों देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने दिल्ली वासियों को कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने पर ना घबराने की सलाह दी है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में बहुत मामुली केस बढ़े हैं. सीएम ने बताया कि बुधवार को भी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के महज 500 से ज्यादा ही मरीज मिले हैं.

दिल्ली सीएम ने बताया कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. पहले जितनी बढ़ोतरी हो गई थी उतनी तो नहीं है लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में एक वक्त ऐसा था जहां 100 से सवा सौ मामले सामने आ रहे थे, कल 500 से ज्यादा मामले देखने को मिले. बढ़ोतरी है लेकिन मामूली है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं. एक समय 6-7 हजार मामले हुआ करते थे, इस समय 500 के करीब हैं. 

सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार इससे बचाव के लिए सभी तरह के कदम उठा रही है. सीएम ने बताया कि दिल्ली में सख्ती बढ़ाने के आदेश दे दिए गए हैं, क्योंकि कुछ ढिलाई भी दिखाई देने लग गई थी. उन्होंने बताया कि टीका लगने के बाद किसी भी व्यक्ति में कोरोना सक्रमण की संभावना कम हो जाती है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में लगभग 30 से 40,000 लोगों को रोजाना कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.  

सीएम ने आगे कहा कि सिस्टम की कमियों को दूर करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जाएगा. जो लोग टीका लगवाने में हिचक रहे हो वह हिचक ना बंद करें मैं खुद भी लगवा चुका हूं अपने माता-पिता को भी लगवा चुका हूं और सब से अपील करता हूं जो लोग भी पात्र हैं वह टीका लगवाएं. 30-40 हज़ार रोजाना टीके अभी लग रहे हैं इसको बढ़ाकर रोजाना एक से सवा लाख करेंगे. सीएम ने कहा कि टीकाकरण बढ़ाने के लिए हम दिल्ली में टीकाकरण केंद्रों की संख्या को पहले से ज्यादा बढ़ाएंगे.

सुबह 9:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया जाएगा. केंद्र सरकार की अपील कि कोरोना की गाइडलाइंस ज्यादा सख्त हैं थोड़ी ढिलाई बरतें. केंद्र सरकार गाइडलाइंस में थोड़ी ढिलाई देगी तो हमें नए केंद्र खोलने में आसानी होगी. केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि अब वक्त आ गया है कि अब वैक्सीन का उत्पादन बहुत बढ़ गया है इसलिए अब 18 से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगे. अभी तक लिस्ट बनती है कि कौन पात्र है लेकिन अब लिस्ट बननी चाहिए कि कौन पात्र नहीं है. हर जगह वैक्सीन लगाना खोल देना चाहिए, कि लोग आए और वैक्सीन लगवाएं. अगर केंद्र सरकार नियमों में ढिलाई दे दे तो हम 3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • सीएम केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण को लेकर की पीसी
  • दिल्ली वासियों को कोरोना के बढ़ते मामलों से बचने को कहा
  • सीएम ने कहा हम दिल्ली में टीकाकरण बढ़वाएंगे
arvind kejriwal corona-virus delhi cm arvind kejriwal Delhi Corona Case increase corona case in Delhi COVID-19 increase in Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment