Advertisment

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में 1300 के पार

दिल्ली में बीते दिनों कोरोना के मरीजों की संख्या में अचानक उछाल देखने को मिला. मंगलवार को कोविड-19 के मामले एक हजार के पार कर गए थे

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
coronavirus2

Corona cases in Delhi( Photo Credit : file photo)

दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में इजाफा हो रहा है. बुधवार को यहां 24 घंटे में 1300 से अधिक मामले मिले हैं. यहां पर संक्रमण की दर सात फीसदी तक पहुंच चुकी है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. यह संख्या 3643 तक पहुंच चुकी है. जबकि कंटेन्मेंट जोन्स का आंकड़ा 199 तक पहुंच चुका है. यहां पर 1375 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में बीते दिनों कोरोना के मरीजों की संख्या में अचानक उछाल देखने को मिला. मंगलवार को कोविड-19 के मामले एक हजार के पार कर गए थे.  इस दौरान बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1118 मरीज मिले. वहीं संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ 500 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं.  सक्रिय मरीजों की संख्या 3177 थी. इस दौरान संक्रमण की दर सात प्रतिशत तक पहुंच चुकी थी. 

Advertisment

पूरे देश में कोरोना के आंकड़ें देखें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं, उसके अनुसार बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 8822 नए मामले मिले हैं. वहीं 5718 लोग कोरोना से ठीक हुए हुए हैं. वहीं 15 लोगों की बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से मौत हो गई है. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह संख्या 53637 है. वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी है.

HIGHLIGHTS

  • मंगलवार को कोविड-19 के मामले एक हजार के पार कर गए थे
  • कंटेन्मेंट जोन्स का आंकड़ा 199 तक पहुंच चुका है
  • आज दिल्ली में 1375 नए मामले सामने आए हैं
Advertisment

Source : News Nation Bureau

corona cases in Delhi covid19 corona-cases Corona cases increasing continuously
Advertisment
Advertisment