कोरोना ने बदले त्योहार के रंग, दिल्ली में दो ही जगह पंडाल की रौनक, देखें तस्वीरें

कोरोना महामारी की वजह से त्यौहारों के रंग फीके पड़ चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली में इस बार लोगों को पंडाल में जाकर पूजा करने की इजाजत नहीं मिली.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
durga

कोरोना ने बदले त्योहार का रंग, दिल्ली में दो ही जगह पंडाल की रौनक( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

कोरोना महामारी की वजह से त्यौहारों के रंग फीके पड़ चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली में इस बार लोगों को पंडाल में जाकर पूजा करने की इजाजत नहीं मिली. यहां तक की पूरे दिल्ली में दो ही जगह पंडाल लगे हैं. पहला आरके पुरम काली मंदिर के पास. जबकि दूसरा पंडाल मंदिर मार्ग पर बना हुआ है.

यहां पर श्रद्धालुओं पहुंच तो रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या बेहद ही कम है. लोग गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए माता के दर्शन कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. लोग मास्क लगाकर देवी के दर्शन करके आशीर्वाद मांग रहे हैं. 

publive-image

वहीं दिल्ली में नवरात्रि के लिए फेमस चितरंजन पार्क में रौनक नहीं है. चितरंजन पार्क काली मंदिर सोसायटी ने इस साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आम जनता को मंदिर प्रांगण में प्रवेश नहीं देने का फैसला किया है.  साथ ही अलग-अलग सोशल मीडिया माध्यम से दर्शन करवाये जा रहे हैं.

publive-image

प्रसाद और भोग भी ऑनलाइन बुक किए जा रहे हैं और फिर लोगों के घरों तक प्रसाद पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए लोगों के नाम की लिस्ट तैयार की जाती है और फिर मंदिर से जुड़े लोग यह प्रसाद लोगों के घर तक पहुंचा देते हैं.

publive-image

सीआर पार्क बी ब्लॉक के निवासी सयन आचार्य ने बताया कि इस साल पंडाल तो नहीं था एक छोटा सी पूजा ही हुई. हमारे इधर मूर्ति भी नहीं रखी गई थी, सिर्फ कलश से पूजा की गई और इसमें भी 10 से 15 लोगों को ही आने की इजाजत थी.

Source : News Nation Bureau

durga-puja Navratri durga puja in delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment