राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के रफ़्तार पर धीरे-धीरे नियंत्रण होना गया है. फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 21 अक्टूबर के बाद सबसे कम और होम आइसोलेशन का आंकड़ा 23 अक्टूबर के बाद से सबसे नीचे है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 2706 नए मामले सामने आए है और साथ ही 69 और मरीजों की मौत भी हुई है. दिल्ली में अभी संक्रमितों की कुल संख्या 5,92,250 है और मृतकों का कुल आंकड़ा 9643 हो गया.
दिल्ली में सक्रिय मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी से नीचे है और वहीँ कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4% के भी नीचे आ गई है. 26 अक्टूबर के बाद पहली बार एक दिन में सबसे कम मामले सामने आए हैं. 26 अक्टूबर को 2832 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे. दिउली में रिकवरी रेट पहली बार 94% के पार गया है और एक्टिव केस रेट भी अब तक सबसे कम है.
पिछले 24 घण्टे में कुल 4622 मरीज ठीक हुए हैं. बता दें कि पिछले 24 घण्टे में हुए 73,536 टेस्ट जिसमे 32,023 RTPCR टेस्ट और 41,513 एंटीजन टेस्ट हुआ. फ़िलहाल दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 24,693 है. अगर संक्रमण दर की बात करें तो यह 3.68 फीसदी है और रिकवरी दर 94.2 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.63 फीसदी है. होम आइसोलेशन में मरीज की संख्या 15,276 है और वहीँ कंटेंमेंट जोन्स की संख्या दिल्ली में 6173 है.
Source : News Nation Bureau