24 घण्टे में कोरोना 7 हजार के पार, दिल्ली में टूटा अब तक का रिकॉर्ड

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने फिर से वापसी की है. पिछले कई दिनों से पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

24 घण्टे में कोरोना 7 हजार के पार, दिल्ली में टूटा अब तक का रिकॉर्ड( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने फिर से वापसी की है. पिछले कई दिनों से पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में कोरोना के सात हजार मामले दर्ज किए गए. दिल्ली में अब तक का रिकॉर्ड टूट गया है.

वहीं पिछले 24 घण्टे हुई 64 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 6833 की मौत. संक्रमण दर 12 फीसदी से ज्यादा दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 7178 मामले सामने आए, कुल मामले 4,23,831 हुए. वहीं एक दिन में 6121 लोग ठीक हुए.  अब तक कुल 3,77,276 लोग ठीक हुए.

इसे भी पढ़ें:WHO ने चेताया, कहा- कोरोना के बाद अगली महामारी के लिए तैयार रहें

बीते 24 घण्टे में हुए 58,860 टेस्ट हुए हैं. जिसमें आरटीपीसीर- 15,666 एंटीजन- 43,194 हुए हैं. संक्रमण दर 12.19 फीसदी हो गया है. जबकि रिकवरी दर 89.01 फीसदी है. सक्रिय मरीज़ों की दर 9.37 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट- 1.61 फीसदी है.

और पढ़ें:दिल्ली की जहरीली हवा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकार से कहा- एक्शन लें

सक्रिय मरीजों की अब क की संख्या सबसे ज्यादा है. सक्रिय मरीजों की संख्या 39,722 है. होम आइसोलेशन में मरीज 23,679 है . कंटेंमेंट जोन की संख्या  375 है. अब तक हुए कुल 49,91,587 टेस्ट हो चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19 coronavirus coronavirus in delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment