दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 114 नए मामले आए. इसके साथ राष्ट्रीय राजधानी में वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 6,35,331 हो गई. पिछले 24 घंटों में और 2 लोगों को चीन से आए वायरस ने भारत से छीन लिया. इसके साथ इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10,858 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में 58,598 लोगों की जांच की, जिनमें 31,159 आरटी-पीसीआर और 27,439 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं.
सक्रिय मामलों की संख्या सोमवार को 1,265 थी, जो अगल दिन घटकर 1,217 हो गई. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल 6,23,256 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या मंगलवार को 466 रही. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली के पांचवां सबसे बड़ा सीरो सर्वे जो कि 15 से 23 जनवरी तक कराया गया है, जिसमें 28 हज़ार का सैंपल साइज लिए गए थे. इसके मुताबिक दिल्ली की 56 फीसदी जनसंख्या कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. आपको बते दें कि ये सर्वे पूरे देश में अब तक का किसी भी शहर में कराया गया सबसे बड़ा सर्वे था.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली की 56 फीसदी आबादी कोरोना पॉजिटिव, सीरो सर्वे में खुलासा
दिल्ली सरकार की पांचवीं सीरो सर्वे रिपोर्ट में 56.13 फीसदी जनता कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली सरकार ने पांचवीं सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी की, जिसमें दिल्ली की 56.13 प्रतिशत आबादी सीरो सर्वे में पॉजिटिव पाए गए हैं. सबसे ज़्यादा 62.18 प्रतिशत साउथ ईस्ट ज़िले में पाए गए हैं. जबकि सबसे कम नार्थ ज़िले में 49.09 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये अब तक सबसे बड़ा सीरो सर्वे था. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी किया हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 56.13 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हुए पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश: कोरोना योद्धाओं को 'कर्मवीर योद्धा पदक' से किया जाएगा सम्मानित
कोरोना के नए स्ट्रेन ने बढ़ाई दुनिया भर की टेंशन
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है. कोरोना के नए स्ट्रेन से विश्वभर के वैज्ञानिकों की टेंशन और बढ़ गई है. इस बीच दुनिया में पहली बार कोरोना वायरस का 'डबल इंफेक्शन' का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ब्राजील में दो मरीज एक ही साथ कोरोना वायरस के दो अलग अलग वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. ब्राजील की Feevale यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की रिसर्च में यह बात सामने आई है.
Source : News Nation Bureau