दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा दो हजार से भी नीचे, 24 घंटे में 63 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा दो हजार से भी नीचे आया. लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 4 फीसदी से नीचे दर्ज की गई. सक्रिय मरीज 3.78 फीसदी, पहली बार सक्रिय मरीजों की दर 4 फीसदी से नीचे. 

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Corona new strain unleashed in Meerut

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा दो हजार से भी नीचे आया. लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 4 फीसदी से नीचे दर्ज की गई. सक्रिय मरीज 3.78 फीसदी, पहली बार सक्रिय मरीजों की दर 4 फीसदी से नीचे. लगातार दूसरे दिन रिकवरी दर 94 फीसदी से ज्यादा रही. सक्रिय मरीजों की संख्या 19 अक्टूबर के बाद सबसे कम और होम आइसोलेशन का आंकड़ा 21 अक्टूबर के बाद से सबसे नीचे रहा. 24 घंटे में 1674 केस सामने आए. कुल आंकड़ा 
5,93,924 पहुंच गया. 24 घंटे में 63 लोगों की जान गई. दिल्ली में कोरोना से कुल 9706 मौत हुई. 24 घंटे में 3818 मरीज ठीक हुए. कुल आंकड़ा 5,61,732 पहुंच गया. 

पिछले 24 घंटे में 53,207 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 67,93,919 पहुंच गया. 24 घंटे में हुए 21,362 RTPCR टेस्ट और 31,845 एंटीजन टेस्ट. सक्रिय मरीजों की संख्या 22,486 है. संक्रमण दर 3.15 फीसदी है. रिकवरी दर 94.57 फीसदी है. अब तक की सबसे बड़ी दर है. सक्रिय मरीज़ों की दर 3.78 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट 1.63 फीसदी है. होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 14,279 है. कंटेंमेंट जोन्स की संख्या- 6292 है.

Source : News Nation Bureau

delhi covid-19 Corona patient patient
Advertisment
Advertisment
Advertisment