कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है. देश की राजधानी दिल्ली भी इस महामारी के प्रकोप से अछूता नहीं रह गई है. दिल्ली में रोजाना कोरोना वायरस अपने संक्रमण का रोज नया कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है. रविवार को भी दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने नया रिकॉर्ड बनाया है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 25,462 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना महामारी ने राजधानी के 161 लोगों की जिंदगियां रविवार को लील ली है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में हुई मौतों के मामले में दिल्ली का ये दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है.
वहीं अगर राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण दर की बात करें तो इसमें भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है. रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब दिल्ली में संक्रमण दर 29.74 फीसदी तक जा पहुंची है आपको बता दें कि इसके पहले दिल्ली में संक्रमण दर का दूसरा सबसे ज्यादा आंकड़ा रहा है इसके पहले 17 जून 2020 को संक्रमण दर 29.82 फीसदी थी.
यह भी पढ़ेंःनीतीश कुमार ने कोरोना की नई गाइडलाइंस का एलान किया, बाजारों में मची खलबली
अगर वहीं हम राजधानी दिल्ली में 24 घण्टे के दौरान हुई मौतों के बारे में बात करें तो आज का आंकड़ा 161 मरीजों की मौत को छू गया है ये दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है एक दिन में दिल्ली में हुई कोरोना वायरस से हुई मौतों का इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 12,121 तक जा पहुंचा है. 13 हजार के पार हुआ हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा और 13,259 हुई कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 74,941 तक जा पहुंची है. आपको बता दें कि दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है.
यह भी पढ़ेंःकेजरीवाल सरकार की इन पहलों से कोरोना से निपटना हुआ आसान, आप भी जानिए
वहीं अगर हम राजधानी दिल्ली में होम आइसोलेशन वाले मरीजों की बात करें तो अब ये आंकड़ा अब 35 हजार के करीब जा पहुंचा है. अब ये संख्या बढ़कर 34,938 तक जा पहुंची है. ये होम आइसोलेशन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं अगर हम सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो ये आंकड़ा भी 8.78 फीसदी तक जा पहुंचा है. इसके पहले 14 नवम्बर 2020 को 9.21 फीसदी थी सक्रिय मरीजों की दर.
यह भी पढ़ेंःमनमोहन का पीएम मोदी को सुझाव, कोविड से लड़ने के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण
वहीं अगर राजधानी दिल्ली में रिकवरी की बात करें तो ये दर घटकर 89.79 फीसदी हुई है. इसके पहले 17 अप्रैल 2021 को 90.12 फीसदी था रिकवरी दर. पिछले 24 घण्टे में सामने आए 25,462 केस जिसके बाद कुल आंकड़ा 8,53,460 तक जा पहुंचा. वहीं अगर हम डिस्चार्ज हुए मरीजों की बात करें तो ये आंकड़ा भी 24 घंटे में बढ़कर 20,159 तक जा पहुंचा है वहीं कुल मरीजों की संख्या भी 7,66,398 जा पहुंची है जो ठीक होकर अपने घरों को पहुंच चुके हैं. वहीं अगर टेस्ट की बात करें तो 24 घण्टे में कुल 85,620 टेस्ट हुए हैं इसके साथ ही कुल टेस्ट का आंकड़ा 1,62,28,010 तक जा पहुंचा है इनमें से RTPCR टेस्ट 56,015 एंटीजन 29,605.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने तो़ड़ा रिकॉर्ड
- एक दिन में 25 हजार से भी ज्यादा नए मामले
- दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना से 161 लोगों की मौत