कोरोना संक्रमित दिल्ली पुलिस कर्मियों को एक लाख रुपये नहीं अब सिर्फ 10 हजार मिलेंगे

दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने वाले कर्मियों को देने वाली राशि एक लाख रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दी है क्योंकि पुलिस बल में संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Police

कोरोनाः दिल्ली पुलिस कर्मियों को एक लाख नहीं अब मिलेंगे सिर्फ 10 हजार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने वाले कर्मियों को देने वाली राशि एक लाख रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दी है क्योंकि पुलिस बल में संक्रमण के मामले बढ़े हैं. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 250 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल में 25-30 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली पुलिस कल्याण सोसाइटी से कर्मियों को एक-एक लाख रुपये देने का निर्णय लिया था.

यह भी पढ़ेंः पूर्व आर्मी चीफ बोले- चीन के साथ टकराव के लिए अमेरिका नहीं ये है वजह...

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हाल ही में एक बैठक आयोजित की गई थी और यह निर्णय लिया गया कि कर्मियों को दी जाने वाली राशि घटाई जाए. कई पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं और ऐसे मामलों में समान रूप से राशि वितरित होनी चाहिए. इसलिए राशि को एक लाख रुपये से घटाकर 10,000 रुपये करने का निर्णय लिया गया.’’ उन्होंने बताया कि ज्यादातर पुलिसकर्मियों का इलाज सरकारी अस्पताल में हुआ है और विभाग दवाई और उनके इलाज में मदद कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः गुरुग्राम में कोरोना से पहली मौत, हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 1031 हुई

इसी बीच कोविड-19 से जान गंवाने वाले एक पुलिस अधिकारी को सात लाख की जगह 10 लाख रुपये दिए गए हैं. दिल्ली के उत्तरपश्चिमी जिले के भारत नगर पुलिस थाने में तैनात एक कांस्टेबल की मौत के बाद यह कदम उठाया गया था.

Source : Bhasha

delhi-police corona-virus New Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment