Advertisment

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, 1515 नए संक्रमित मामले

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1515 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं 5 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 10,978 हो गई है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
वजन और कोलेस्ट्रॉल के खराब स्तर से बढ़ सकता है कोरोना का खतरा

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1515 नए संक्रमित मामले ( Corona infection increased in Delhi ) सामने आए हैं. वहीं 5 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 10,978 हो गई है. वहीं अब तक 6,52,742 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. एक दिन में दिल्ली में अभी 903 लोगों ने कोरोना संक्रमण से जंग जीत ली है. जानकारी के अनुसार राजधानी में इस संक्रमण से अभी तक कुल 6,36,267 लोग मुक्त हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की कर्म भूमि काशी के विकास को देखकर कहेंगे, वाह...बनारस...वाह

संक्रमण दर हुई 1.69 फीसदी
दिल्ली में 16 दिसम्बर को 2.16 फीसदी थी संक्रमण दर थी. 24 घण्टे में हुई 5 की मौत, 10,978 हुआ मौत का कुल आंकड़ा हो गया हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार से ज्यादा, 5497 आंकड़ा हुआ. 31 दिसम्बर 2020 के बाद से सबसे बड़ी संख्या, 31 दिसम्बर को थे 5511 सक्रिय मरीज हैं.

यह भी पढ़ें : TMC नेता का विवादित बयान, मुसलमान एक हो जाए तो हम 4 नए पाकिस्तान बना सकते हैं

होम आइसोलेशन का आंकड़ा 2871
राजधानी में 29 दिसम्बर 2020 को होम आइसोलेशन में 2976 मरीज थे. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.84 फीसदी हुई. रिकवरी दर घटकर 97.47 फीसदी हुई. 24 घण्टे में सामने आए 1515 केस, कुल आंकड़ा 6,52,742 हुआ. 24 घण्टे में ठीक हुए 903 मरीज, कुल आंकड़ा 6,36,267 हुआ है.

यह भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग केस में महबूबा मुफ्ती श्रीनगर में ED के सामने पेश हुई

24 घण्टे में हुए 89,836 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,41,46,299
RTPCR टेस्ट 58,303 एंटीजन 31,533 हैं. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट- 1.68 फीसदी है. कंटेंमेंट जोन्स का आंकड़ा हजार के पार पहुंच गया हैं. 1076 हुई कोरोना हॉट स्पॉट्स की संख्या हुई हैं.

यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक ढेर

 

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1515 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं
  • दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 10,978 हो गई है
  • अब तक 6,52,742 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं
corona corona cases in Delhi कोरोना संक्रमण new cases corona in Delhi Corona Infectiona Lowest Corona Cases दिल्ली में कोरोना संक्रमण COVID-19 Second Wave new corona cases in Delhi new infected cases Delhi News Alert
Advertisment
Advertisment