कोरोना वायरस (Corona Virus) अब आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऑफिस तक पहुंच गया है. कार्यालय के कुछ कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि की बाद आईआरसीटीसी के दिल्ली स्थित कार्यालय को सील कर दिया गया है. पूरे ऑफिस को सेनेटाइज किया जा रहा है. सेटेलाइजेशन का काम पूरा होने के बाद ही ऑफिस को दोबारा खोला जाएगा. दिल्ली के स्टेटमैन हाउस स्थित आईआरसीटीसी का कार्यालय में कोरोना वायरस के संक्रमित कुछ लोग मिले हैं. इसके बाद अहतियातन पूरे ऑफिस को सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः भारत नेपाल में 'रोटी-बेटी' का रिश्ता, कोई ताकत नहीं तोड़ सकती: राजनाथ सिंह
दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. इस बैठक में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार गृह मंत्रालय पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह दिल्ली के सभी राजनैतिक दलों से कोरोना के खिलाफ तैयारी पर सुझाव मांगें रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः कार सुप्रीम कोर्ट ने BS-IV गाड़ियों की बिक्री को लेकर ऑटोमोबाइल डीलर्स को लगाई कड़ी फटकार
अमित शाह की दिल्ली के सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक जारी है. इस बैठक में कांग्रेस ने सुझाव दिया है कि कोरोना टेस्ट हर किसी को उपलब्ध कराना चाहिए इसी के साथ कंटेनमेंट जोन में रहने वाले परिवारों को और कोरोना से प्रभावित परिवारों को 10 हजार रुपए दिए जाने चाहिए. कांग्रेस ने इस बैठक में ये भी सुझाव दिए हैं हेल्थ वर्कर्स की कमी रह ने के कारण मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 4th ईयर के छात्रों को भी नॉन परमनेंट रेजिडेंट डॉक्टर्स के हिसाब में मदद लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः सुशांत सिंह राजपूत को छोड़ गई थी दोस्त रिया चक्रवर्ती, मौत पर ये कहानियां आईं सामने
इससे पहले रविवार को गृहमंत्री ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की. बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि दिल्ली में रविवार को कोविड -19 (COVID-19) के सर्वाधिक 2,224 नए मामले सामने आए जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 41,000 के पार चला गया. वहीं, राजधानी में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या 1,327 तक पहुंच गई. राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं.
Source : News Nation Bureau