दिल्ली में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के मामलों ने राजधानी के लोगों को एक बार फिर टेंशन में डाल दिया है. कोरोना महामारी (COVID-19) दिल्ली में फिर से विकराल रूप धारण करती नजर आ रही है. यहां हर दिन संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे है. दिल्ली में करीब तीन महीने बाद शनिवार को एक बार फिर कोरोना के 800 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6.47 लाख के पार पहुंच गया है. इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1.07 फीसदी पर आ गया है. कोरोना संक्रमण से आज 2 और मरीजों की मौत हो गई. शुक्रवार को 716 मामले सामने आए थे.
यह भी पढ़ें : असम में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- एक चायवाला आपके दर्द को नहीं समझेगा तो कौन समझेगा
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 813 नए मरीज मिले हैं और दो मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. हालांकि, दिल्ली में आज 567 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,47,161 हो गई है. वहीं आज 1722 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
यह भी पढ़ें : ममता का BJP पर हमला, 'कहते हैं कि बंगाल में कोई विकास नहीं हुआ, दिल्ली में क्या हुआ है? ‘लड्डू’
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, नए साल में पहली बार 1 फीसदी के पार हुई कोरोना संक्रमण दर, 1.07 फीसदी हुई दर. इससे पहले 24 दिसम्बर 2020 को 1.18 फीसदी थी संक्रमण दर थे. वहीं, कोरोना के नए मामले भी 2021 में पहली बार 800 के पार, आज आए 813 केस है. इससे पहले 24 दिसम्बर 2020 को एक दिन में आए थे 1063 केस थे.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी पीएम इमरान खान कोरोना पॉजिटिव, लगवाई थी चीन की वैक्सीन
सक्रिय मरीजों की संख्या 3409 हुई
10 जनवरी के बाद से सबसे बड़ी संख्या, 10 जनवरी को थे 3468 सक्रिय मरीज
होम आइसोलेशन में 1722 मरीज
8 जनवरी के बाद से सबसे बड़ी संख्या, 8 जनवरी को होम आइसोलेशन में थे 1807 मरीज
कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी एक बार फिर से बढ़कर 3,409 हो गए हैं. वहीं, अब तक कुल 6,31,375 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 10,948 हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 75,888 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 46,292 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 29,596 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. दिल्ली में अब तक कुल 13,742,763 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 7,23,303 टेस्ट किए गए हैं. इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 712 पर पहुंच गई है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड
- एक दिन में 800 से ज्यादा नए मरीज मिले
- एक्टिव केस 3400 के पार