देश के कई अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. दिल्ली में कोरोना की रिकवरी दर 98.02 फीसदी है जो कि अब तक की सबसे बड़ी दर है. वहीँ कोरोना कोरोना की संक्रमण दर 0.27 फीसदी हो गई है. यह कोरोना संक्रमण का अब तक का सबसे कम स्तर है. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार से कम हो गई है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1741 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 185 नए मामले आये हैं. वहीँ अगर पॉजिटिविटी दर की बात करें तो 0.30% है. पिछले 24 घंटे में कुल 315 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 6,21,375 है. साथ ही कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,33,924 है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 62,307 टेस्ट हुए हैं. टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,03,51,768 है. बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 9 मरीजों की मौत भी हुई है.
Source : News Nation Bureau