Advertisment

दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट पहली बार 70 फीसदी के पार हुआ, पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट पहली बार 70 फीसदी के पार हुआ, पढ़ें पूरी खबर

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
COVID-19

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

पूरी दुनिया में अपने कहर से लोगों के दिलों में मौत की दहशत पैदा करने वाले कोरोना वायरस ने भारत में भी अपना तांडव मचा रखा है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली में जितनी तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है उतनी ही तेजी से दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट भी बढ़ती ही जा रही है. शनिवार को पहली बार 70 फीसदी के पार हुआ है, यानी कुल मरीजों में से 70 फ़ीसदी मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 97,200 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 2505 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिल्ली में सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 2632 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ दिल्ली में अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर  68,256 तक जा पहुंची है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 55 मरीजों की मौत हो गई है, इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 3004 मरीजों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: दुकानदार ने पहले कर दी महिला की हत्या, फिर शव के साथ किया ये शर्मनाक काम

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों का पिछले 24 घंटों में कुल 23,673 टेस्ट हुए जिसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 6,20,368 कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट हुए हैं जिनमें से कुल एक्टिव मामलों की संख्या 25940 है इनमें से 16400 मरीज होम आइसोलेशन में हैं . दिल्ली के मौजूदा पॉजिटिव रेट 10.58 फीसदी हुआ इसका मतलब है कि कुल टेस्ट किए गए मरीजों में से 10.58 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. पिछले 13 जून को यह आंकड़ा 36.94 फीसदी पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच किया आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ और असम में 14-14, पुडुचेरी में 12, हिमाचल प्रदेश में 10, चंडीगढ़ में छह, गोवा में चार और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं. संक्रमण के मामलों के लिहाज से भी महाराष्ट्र पहले नंबर पर है जहां अअब तक 1,92,990 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 1,02,721, दिल्ली में 94,695, गुजरात में 34,600, उत्तर प्रदेश में 25,797, पश्चिम बंगाल में 20,488 और तेलंगाना में 20,462 मामले हैं.

यह भी पढ़ें-कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

वहीं, कर्नाटक में कोविड-19 के मामले 19,710 हो गए हैं जबकि राजस्थान में 19,052, आंध्र प्रदेश में 16,934, हरियाणा में 16,003 और मध्य प्रदेश में 14,297 मामले हो गए हैं. बिहार में ये मामले बढ़कर 10,954, असम में 9,673, ओडिशा में 8,106 और जम्मू-कश्मीर में 8,019 हो गए हैं. पंजाब में 5,937 जबकि केरल में 4,964 मामले हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 3,065, उत्तराखंड में 3,048, झारखंड में 2,695, त्रिपुरा में 1,525, गोवा में 1,482, मणिपुर में 1,316, हिमाचल प्रदेश में 1,033 और लद्दाख में 1,001 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं.

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment