दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने की दर में उछाल आया है. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.06% तक पहुंच चुकी है, जबकि एक दिन पहले पॉजिटिविटी रेट 4 प्रतिशत से ऊपर थी. लोगों को संक्रमित करने की दर चिंताजनक है. हैरानी की बात यह है कि एक दिन में 8700 कोविड टेस्ट होने के बावजूद यह उछाल देखने को मिला है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 614 मामले सामने आए हैं. 495 संक्रमित ठीक होकर घर लौट गए और वायरस से किसी भी जान नहीं गई. इसके अलावा दिल्ली में अभी भी 2561 सक्रिय मामले हैं.
दिल्ली में 16878 सैंपलों की जांच हुई
वहीं 122 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. एक दिन पहले दिल्ली में 16878 सैंपलों की जांच हुई थी, इसमें 735 कोविड के मामले दर्ज किए गए थे. वहीं तीन लोगों की मौत हो गई थी. मुंबई में 1118 नए मरीज सामने आए हैं. महाराष्ट्र समेत मुंबई में कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं. सोमवार को मुंबई में ओमिक्रॉन (Omicron) के सब-वेरिएंट BA.4 के 3 और BA.5 का एक मरीज मिला है. मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1118 नए मामले भी मिले हैं.
Source : News Nation Bureau