दिल्ली में कोरोना टेस्ट ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पिछले 24 घंटों में 85 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए. पहली बार RT-PCR टेस्ट की संख्या 40 हजार के पार हुई. ज्यादा टेस्ट के बावजूद पॉजिटिविटी रेट 4.78 प्रतिशत हुई. पिछले 24 घंटों में 4067 नए मामले सामने आए. 73 मरीजों की मौत हुई. एक्टिव मामलों की संख्या 5 प्रतिशत से नीचे गई. पहली बार रिकवरी रेट भी अब तक के शिखर पर है. रिकवरी रेट 93.55 प्रतिशत है. एक्टिव मरीजों की प्रतिशत 4.82 है. डेथ रेट 1.62 प्रतिशत है.
पॉजिटिविटी रेट 4.78 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 4067 नए मामले सामने आए. अब तक कुल 5,86,125 मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में 4862 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 5,48,376 मरीज ठीक हुए. पिछले 24 घंटे में 73 मौत हुई. अब तक 9497 मौत हुई. एक्टिव मामले- पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 85,003 (RT-PCR- 40,191, एंटीजन- 44,812)
अब तक हुए कुल टेस्ट- 65,85,703.
Source : News Nation Bureau