Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों कमी नहीं देखने को मिल रही है. दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे के अंदर 1600 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. राजधानी में संक्रमण दर 26.75 प्रतिशत है. गुरुवार को दिल्ली में 19 अप्रैल के मुकाबले मामलों में गिरावट देखने को मिली. राजधानी में कुल 1603 कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के छह मरीजों की मौत हो गई थी. वहीं संक्रमण दर को देखें तो यह 28 प्रतिशत के ऊपर दर्ज की गई. गौरतलब है कि बुधवार को 24 घंटे में 1767 कोरोना के मरीज मिले. यहां पर 6 मरीजों की मौत हो गई. 19 अप्रैल को यहां पर संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत तक पहुंच गई थी.
ये भी पढ़ें: India-China Border Bank: इस बैंक के खुलने का होता है इंतजार, साल में सिर्फ पांच माह होता है काम
नोएडा में 110 कोरोना के मामले
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो नोएडा में आठ बच्चों सहित कोरोना के 110 नए मरीज मिले हैं. वहीं 144 मरीज संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके हैं. कोरोना वायरस से सक्रिय मरीज घटकर 705 तक पहुंच चुके हैं. सरकारी कोरोना के अस्तपलाओं में 34 मरीज मिले हैं. वहीं 671 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज कर रहे हैं. बीते 24 घंटे में 2269 संदिग्धों की जांच की गई है. अब तक संक्रमण से 491 लोगों की मौत हो चुकी है.
गाजियाबाद में बढ़ने लगे मरीज
गाजियाबाद में कोरोना के मामले अब शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ने लगे हैं. यहां पर जांच तेज कर दी गई है. यहां पर रोजना 2500 लोगों की जांच हो रही है. जांच रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में तीन बच्चों सहित 85 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. यहां पर सक्रिय मरीजों की तादात 453 तक पहुंच चुकी है.
Source : News Nation Bureau