दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. रविवार को राजधानी में 6456 नए मामले सामने आए. वहीं 262 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) में बताया कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी और कम होकर 10 प्रतिशत के करीब आ गई है. दिल्ली में एक्टिव केसेस की संख्या करीब 6 हजार है. ये आंकड़ा 16 अप्रैल के बाद सबसे कम है. राजधानी में इस समय 4.5% एक्टिव मरीज हैं. जबकि रिकवरी रेट 93.95% तक पहुंच गया है. डेथ रेट में भी कमी आई है. अब दिल्ली में डेथ रेट 1.55% पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- हर आदमी को मिलेगा कोविड किट, जानें इसमें आखिर होता क्या-क्या है
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली में पिछले 24 घंटे में नए मामले 6456 सामने आए हैं. इसी के साथ दिल्ली में अब तक कुल 13,93,867 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 9706 मरीज ठीक हुए हैं. और इस आंकड़े के बाद अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 13,09,578 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 262 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में अब तक कुल 21,506 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी भी 62,783 एक्टिव मामले हैं.
टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 62,059 लोगों का टेस्ट किया गया. और इसी के साथ अब तक हुए कुल 1,82,88,726 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में जो कमी देखी जा रही है, उसके पीछे लॉकडाउन को काफी बड़ा हथियार बताया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली में घटती संक्रमण दर के बीच सरकार ने रविवार को एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है. अब 24 मई की सुबह 5:00 बजे तक पाबंदिया लागू रहेंगी. इस बार भी दिल्ली में मेट्रो नहीं चलेगी.
ये भी पढ़ें- 20 मई से शुरू होंगी ऑनलाइन क्लासेस, स्कुलों को निर्देश जारी
केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों ने कोविशील्ड की 67 लाख, कोवैक्सीन की भी 67 लाख वैक्सीन मांगी है और लगभग इतनी ही स्पूतनिक वैक्सीन के लिए भी लिखा है कि कितनी दे सकते हैं और कब-कब दे सकते हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पालिका केंद्र में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी दौरा किया.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में लॉकडाउन का दिख रहा असर
- लगातार कोरोना में हो रही कमी